Vistaar NEWS

Chhattisgarh: बस्तर में 4 पत्रकार गिरफ्तार, TI पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप, डिप्टी सीएम अरुण साव बोले- संज्ञान में लेकर करेंगे कार्रवाई

Chhattisgarh News

डिप्टी सीएम अरुण साव

Chhattisgarh News: डिप्टी सीएम अरुण साव ने बस्तर में 4 पत्रकारों की दुर्भावनापूर्ण गिरफ्तारी को लेकर बयान दिया, वहीं उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज के नागपुर से यात्रा वाला वाले मामले पर पलटवार किया है.

TI पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप, अरुण साव बोले- संज्ञान में लेकर करेंगे कार्रवाई

डिप्टी सीएम अरुण साव ने बस्तर में पत्रकारों की दुर्भावनापूर्ण गिरफ्तारी को लेकर बयान दिया कि निश्चित रूप से पत्रकार हमारे संविधान में चौथे स्तंभ के रूप में है. उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से संज्ञान में लेकर कार्रवाई करेंगे. बस्तर के 4 पत्रकारों के खिलाफ आंध्रप्रदेश पुलिस से मिलकर कोंटा TI ने साज़िश रची थी. कोंटा टीआई अजय सोनकर साजिश में शामिल थे. TI पर आंध्र पुलिस के साथ मिलकर पत्रकारों की गाड़ी में गांजा रखवाने और गिरफ्तार कराने का आरोप है. प्रदेशभर में पत्रकारों के विरोध के बाद प्रशासन ने तत्काल टीआई को लाइन अटैच कर दिया है. पत्रकारों की रिहाई के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार हुई कम, अब तक 756.5 mm हुई औसत वर्षा, जानिए आपके जिले का क्या है हाल

नागपुर से यात्रा वाले दीपक बैज के बयान पर किया पलटवार

पीसीसी चीफ दीपक बैज के बीजेपी को नागपुर की मुख्य शाखा से यात्रा निकालने वाले बयान पर अरुण साव ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को उनकी बयानबाजी का स्पष्टीकरण मिल चुका है. कांग्रेस वहीं घिसा-पिटा टेप चलाती रहती हैं. जनता जानती है कि देश के हित में काम करने वाले लोग है. कांग्रेस ने हमेशा एक परिवार के हित के सामने देश के हित को अनदेखा किया है. इसलिए कांग्रेस की आज यह दुर्दशा है. कांग्रेस बार-बार झूठ बोलकर जताने की कोशिश करती है.

Exit mobile version