Chhattisgarh: स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई CGMSC संचालक मंडल की 48वीं बैठक, 100 करोड़ रुपए से ऊपर के कामों के टेंडर हुए निरस्त
Chhattisgarh News: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में सीजीएमएससी संचालक मंडल की 48वीं बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की संचालक पद्मिनी भोई साहू ने संचालक मंडल के सामने कार्यवाही विवरण और लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
100 करोड़ रुपए से ऊपर के कामों के टेंडर हुए निरस्त – स्वास्थ्य मंत्री
CGMSC के सभी टेंडर निरस्त होने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि अभी जांच चल रहा है और जांच के बाद जिस कंपनी की जिम्मेदारी होगी. उस पर कार्यवाही करेंगे. ब्लैक लिस्ट करेंगे. जिन्होंने गड़बड़ी किया उसके ऊपर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि 100 करोड़ रुपए से ऊपर के कामों के टेंडर निरस्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- शाह बानो से लेकर भरण-पोषण तक, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने भारत में मुस्लिम महिलाओं को कैसे किया सशक्त
जेम पोर्टल से होगी उपकरण, कंज्यूमेबल और रीएजेंट की खरीदी
बैठक में आवश्यक निर्माण कार्य की वस्तुस्थिति, नए कार्यों कि जानकारी, जेम्स पोर्टल से उपकरणों, कंज्यूमेबल तथा दवाइयों की खरीदी सम्बन्धी चर्चा हुई और निर्णय लिए गए। बैठक कंज्यूमेबल के क्रय हेतु सीजीएमएससी द्वारा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 11.07.2024 के क्रियान्वन हेतु जो कंज्यूमेबल सामग्रिया GeM पोर्टल/ई-मानक पोर्टल में उपलब्ध है, उनको GeM पर क्रय करने एवं उनका निगम में वर्तमान प्रचलित दर अनुबंध को समाप्त करने का निर्णय तथा जो कंज्यूमेबल सामग्रियां GeM पोर्टल/ई-मानक पोर्टल में उपलब्ध नहीं है, उनकी निविदा जारी कर दर-अनुबंध कर क्रय करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपकरणों के क्रय हेतु सीजीएमएससी द्वारा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 11.07.2024 के क्रियान्वन हेतु जो उपकरण GeM पोर्टल/ई-मानक पोर्टल में उपलब्ध है, उनको GeM पर क्रय करने एवं उनका निगम में वर्तमान प्रचलित दर-अनुबंध को समाप्त करने का निर्णय तथा तथा जो उपकरण GeM पोर्टल/ई-मानक पोर्टल में उपलब्ध नही है, उनकी निविदा जारी कर दर-अनुबंध कर क्रय करने का निर्णय लिया गया.
इसी तरह से रीएजेंट के क्रय हेतु सीजीएमएससी द्वारा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 11.07.2024 के क्रियान्वन हेतु जो रीएजेंट GeM पोर्टल/ई-मानक पोर्टल में उपलब्ध है, उनको GeM पर क्रय करने एवं उनका निगम में वर्तमान प्रचलित दर अनुबंध को समाप्त करने का निर्णय व जो रीएजेंट GeM पोर्टल/ई-मानक पोर्टल में उपलब्ध नही है, उनकी निविदा जारी कर दर-अनुबंध कर क्रय करने का निर्णय लिया गया.