Vistaar NEWS

Chhattisgarh News: रानू साहू और सौम्या चौरसिया से ACB, EOW करेगी पूछताछ, कोर्ट ने दिया 3 दिन का समय

Chhattisgarh News

रानु साहू और सौम्या चौरसिया

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले में जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया से एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और ईओडब्ल्यू (EOW) जेल में पूछताछ करेगी. एसीबी की टीम 4 से 7 अप्रैल के बीच पूछताछ करेगी. इसके लिए कोर्ट ने तीन दिन का समय दिया है.

कोल घोटाला केस में जेल में बंद दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए एसीबी और ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में आवेदन पेश किया था. कोर्ट ने पूछताछ के लिए तीन दिन की अनुमति दी है. एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम जेल में बंद रानू साहू और सौम्या चौरसिया से तीन दिनों तक पूछताछ करेगी.

कोयला, शराब और महादेव सट्टा के आरोपियों से पूछताछ कर रही टीम

ACB की टीम ने 29 मार्च से 2 अप्रैल तक अलग-अलग दिनों में अलग-अलग केस में पूछताछ की. टीम शराब घोटाला मामले में जेल में अरविंद सिंह, महादेव सट्टेबाजी मामले में असीम दास, भीम यादव और सतीश चंद्राकर और कोयला घोटाला मामले में समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, शिवशंकर नाग और नायर शामिल से पूछताछ कर चुकी है. इसके बाद अब रानू साहू और सौम्या चौरसिया से पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें – सरगुजा में स्कूली छात्राओं को भगा ले गए झारखंड तो नाराज लोगों ने थाना घेरा, आरोपियों के घर फेंके पत्थर

कार्यवाही में अब तेजी आने की उम्मीद

कांग्रेस सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में कोयला, शराब और महादेव सट्टा एप मामले में पिछले दिनों ACB ने FIR दर्ज की है. इन सभी मामलों में ED की ओर से प्रतिवेदन दिया गया था. ED की ओर से ACB को भेजे प्रतिवेदन में ये कहा गया कि ईडी ने PMLA के तहत उपरोक्त मामलों में कार्यवाही की है. ED की जांच में इन प्रकरणों में आईपीसी की विभिन्न धाराओं और लोकसेवकों की गड़बड़ी के मजबूत संकेत मिले हैं, अतः नियमों के अनुसार यह प्रतिवेदन ACB को प्रेषित कर रहे है, ताकि उपयुक्त धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके.

Exit mobile version