Chhattisgarh News: बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिला खनिज अमले ने 12-13 मई की रात को जिले के सभी क्षेत्रों- सरकंडा, मस्तूरी, कोटा, चकरभाठा, कोनी, सेंदरी, लोफंदी, कछार, निरतू, घुटकू आदि में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच किया गया. जिसके आधार पर अवैध परिवहन के 12 मामले दर्ज कर 14 वाहन जब्त किए गए.
14 वाहन किए जब्त
खनिज व रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करते पाये जाने पर खनिज-रेत सहित 2 ट्रेक्टर कोनी थाना में, 2 ट्रेक्टर कोटा थाना में, 1 ट्रेक्टर सकरी थाना में, 1 ट्रेक्टर सरकंडा थाना में और 3 हाईवा रेत लावर बैरियर में अभिरक्षा में रखा गया है. खनिज निम्न श्रेणी चूना पत्थर का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 2 हाईवा और ईंट मिट्टी का 1 माजदा जब्त कर लावर खनिज जांच चौकी में अभिरक्षा में रखा गया है. बिरकोना गांव में खनिज मिट्टी एवं मुरूम के अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर 1 पोकलेन को सील किया गया और 2 हाईवा को जब्तकर कोनी थाना में अभिरक्षा मे रखा गया है.
ये भी पढ़ें- चुनाव बाद छत्तीसगढ़ में होगा विष्णु कैबिनेट का विस्तार, मंत्री बनने की रेस में ये नाम शामिल
अवैध उत्खनन और परिवहन का मामला दर्ज
इस मामले में सभी वाहन मालिकों एवं वाहन चालकों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 और खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत् खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है. कुल 12 प्रकरण दर्ज कर 14 वाहनों को जप्त किया गया है। उप संचालक उमेश मिश्रा के नेतृत्व में खनि अधिकारी, सहायक खनिज अधिकारी एवं जिला खनिज अमला कार्रवाई में शामिल थे.