Vistaar NEWS

Chhattisgarh: बस्तर में बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षकों पर प्रशासन सख्त, कलेक्टर ने कार्रवाई के दिए निर्देश

Chhattisgarh News

भारती प्रधान, डीईओ

Chhattisgarh News: बस्तर जिले में 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणामों में पिछड़ने वाले स्कूलों पर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. नया शिक्षा सत्र कुछ दिनों में शुरू होना है. इसे पहले जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्कूल के प्राचार्यों के साथ एक अहम बैठक की इस दौरान कलेक्टर विजय दयाराम ने बैठक में परीक्षा परिणामों की समीक्षा के दौरान 10 वीं कक्षा में कमजोर परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है,

कलेक्टर ने प्राचार्य और शिक्षकों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश

इसके साथ ही कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी शिक्षा विभाग को दिए है. साथ ही सम्बन्धित खंड शिक्षा अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है, नए शिक्षा सत्र में सरकारी स्कूलों में अब ऑनलाइन पढ़ाई जोर दिया जायेगा, दरअसल शिक्षकों की कमी के चलते भी कई सरकारी स्कूलों के परीणाम खराब हुए.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 47 डिग्री पहुंचा तापमान, सबसे गरम जिला रहा मुंगेली, कई जिलों में Heat Wave की चेतावनी

ऐसे में नए शिक्षा सत्र में बेहतर परीक्षा परिणामों के लिए नए सिरे से कार्य योजना प्रशासन और शिक्षा विभाग बना रहा है, जहां विषय से सम्बंधित शिक्षकों की कमी है ऐसे स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई कराई जायेगी बता दें कि 2024 सत्र में बस्तर जिले का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 86.89% और 12वीं का 86.20 % रहा है.

Exit mobile version