Vistaar NEWS

Chhattisgarh: दुर्ग में नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई, प्रशासन ने किया सील

Chhattisgarh news

नकली पनीर पर हुई कार्रवाई

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुंवारी थाना क्षेत्र में लंबे समय से नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. जिस पर विस्तार न्यूज़ की टीम ने उसे फैक्ट्री में जाकर पड़ताल की. उस फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि हम तेल और केमिकल डालकर पनीर बनाते हैं, और इस फैक्ट्री का मालिक शोभित सिंह है जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

नकली पनीर फैक्ट्री में प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

जिस फैक्ट्री में नकली पनीर बनाया जा रहा था उसकी जानकारी प्रशासन को दी गई. इसके बाद प्रशासन की टीम देर रात उस फैक्ट्री में पहुंची लेकिन तब तक फैक्ट्री में काम करने वाले सभी कर्मचारी गायब हो गए थे. प्रशासन में फैक्ट्री को सील कर दिया है. सुबह फूड विभाग की टीम आकर इस फैक्ट्री के नमूने लगी और जांच करेगी. वहीं एसडीएम महेश राजपूत फैक्ट्री में की गई कार्रवाई का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 49 ट्रेनें रद्द, MP-UP जाने वाले यात्री होंगे परेशान

इस दौरान देर रात स्थानीय प्रतिनिधि भी इस नकली पनीर बनाने वाले फैक्ट्री में पहुंच चुके थे उनका कहना है कि उसे फैक्ट्री में कितने महीना से नकली पनीर बन रहा है लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस कोई कार्यवाही नहीं की है लोगों के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा था. जान से खिलवाड़ किया जा रहा था लेकिन प्रशासन को भनक भी रही थी यह नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री चल रही थी इसका शख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Exit mobile version