Chhattisgarh News: जिले में कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश के बाद रेत का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है. विस्तार न्यूज़ ने 2 दिन पहले अरपा नदी पर डबल इंजन लगाकर ट्रैक्टर से रेत ढुलाई करते एक्सक्लूसिव वीडियो चलाया था. इसके बाद कलेक्टर ने मामले को संज्ञान लिया और खनिज विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए. यही वजह है कि बिलासपुर जिले के चकरभाठा, मस्तूरी, लोधीपारा मंगला, सेंदरी, धुरीपारा, लावर, लोफंडी जैसे स्थानों पर खनिज विभाग ने जांच अभियान चलाया और 10 से अधिक ट्रैक्टर और पोकलेन जप्त कर लिए हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि कलेक्टर अवनीश शरण ने खुद मामले को गंभीरता से लिया है और उन्होंने सख्त कार्यवाही की निर्देश दिए हैं, जिसके बाद खनिज विभाग लगातार मौके पर दबिश दे रहा है और जहां-जहां से शिकायत मिल रही है वहां-वहां से कार्यवाही की जा रही है.
खनिज टास्क फोर्स का गठन लगातार होगी कार्रवाई
बिलासपुर जिले में कलेक्टर अवनीश शरण ने खनिज विभाग अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जहां-जहां से भी रेत खनन की शिकायत आए वहां टीम भेज कर इसकी जांच करवाई जाए और कार्यवाही भी हो. बिलासपुर जिले में अरपा नदी के अलावा मलिनिया और खारुन नदी पर भी रेत का अवैध कारोबार करने के लिए नदियों से रेत निकाली जा रही है. बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के डगरिया और आसपास के क्षेत्र में यह काम धड़ल्ले से चल रहा है। कुल मिलाकर उसे तरफ की स्थिति भी अच्छी नहीं है यही वजह है कि अधिकारियों की नजर उन क्षेत्र पर भी चली गई है जहां यह गलत काम चल रहा है. खनिज विभाग और पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में वहां भी बड़ी कार्यवाही होगी.
ये भी पढ़ें- अधिवक्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय, नए सामुदायिक भवन की हुई घोषणा
पुल पुलिया कमजोर, कई और भी नुकसान
जिले में जिस तरह रेट की अवैध खुदाई का काम चल रहा है शासन को बड़ा नुकसान हो रहा है इसके कारण नदियों के ऊपर से गुजरे पुल की नींव कमजोर पड़ती जा रही है. जिसके कारण लाखों करोड़ों के नुकसान के खतरे के अलावा जन मानस को भी बड़ा नुकसान हो सकता है। इसके चलते ही अधिकारियों ने रेत माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की बात कही है खुद कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान ले लिया है और आने वाले दिनों में उन्होंने भी रेत माफियाओं को चेतावनी देते हुए कार्यवाही की बात कही है.