Vistaar NEWS

One Nation One Election से कम हो जाएगा खर्च? जानें Chhattisgarh विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कितना होता है खर्चा

One Nation One Election

वन नेशन वन इलेक्शन

One Nation One Election (रवि मिरी): पूरा देश ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक पर चर्चा कर रहा है. इसका मतलब है कि पूरे देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. इसे लेकर सरकार का कहना है कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ से सरकार का कामकाज आसान हो जाएगा. साथ ही चुनाव में होने वाला खर्च भी बचेगा. इस बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में चुनाव खर्च को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. जानतें है कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कितना खर्च होता है.

विधानसभा चुनाव में हुआ कितना खर्च

साल 2023 में छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में कुल 128 करोड़ 78 लाख 35 हजार रुपए खर्च हुए. जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा पैसा रायपुर जिले में खर्च हुआ. रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए 4 करोड़ 70 लाख 42 हजार रुपए खर्च हुआ, जबकि सबसे कम नारायणपुर जिले में हुआ. नारायणपुर जिले की एक मात्र नारायणपुर विधानसभा चुनाव के लिए 45 लाख 96 हजार 650 रुपए खर्च हुआ.

लोकसभा चुनाव में कितना खर्च हुआ

छत्तीसगढ़ की कुल 11 लोकसभा सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 101 करोड़ 65 लाख 42 हजार 23 रुपए खर्चा हुआ. इसमें सबसे ज्यादा रायपुर जिले में 6 करोड़ 97 लाख 69 हजार 686 खर्च हुआ, जबकि सबसे कम विधानसभा चुनाव की तरह नारायणपुर जिले में केवल 19 लाख 5 हजार 133 रुपए खर्च हुआ है.

लोकसभा चुनाव 2024 में जिलेवार कितना खर्चा हुआ

ये भी पढ़ें- गुरु घासीदास के अनमोल विचार, समाज में जगाई समरसता और समानता की अलख

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में है कुतुब मीनार से भी ऊंचा एशिया का सबसे बड़ा ‘जैतखाम’, धार्मिक मान्यता जानकर हो जाएंगे हैरान

Exit mobile version