Chhattisgarh News: बिलासपुर में अटल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. NSUI के पदाधिकारी का कहना है कि कुछ ऐसे निजी सेंटरों को शोध केंद्र बनाया गया है, जो नियमों के अनुरूप सही नहीं है, और वहां छात्रों से अवैध वसूली चल रही है.
अटल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप
सीएमडी और डीपी कॉलेज के नाम का जिक्र करते हुए बताया है कि यहां बहुत ज्यादा गड़बड़ी है. इसके अलावा कुछ ऐसे सेंटर को परीक्षा केंद्र बना दिया गया. जहां प्रिंसिपल की नियुक्ति तक नहीं है, और टीचर भी नहीं है. फिर भी वहां परीक्षा केंद्र सिर्फ इसलिए बनाए गए हैं, ताकि एग्जाम देने वाले रसूखदार छात्रों को लाभ पहुंचाया जा सके.
NSUI ने महाविद्यालय का किया घेराव
यूजीसी के नियमों का हवाला देते हुए छात्रों का कहना है कि नियम से परीक्षा और छात्रों से फीस वसूली की जाए लेकिन कुल सचिव लगातार छात्रों का शोषण कर रहे हैं इसके बावजूद कुलपति उन्हें हटाने को तैयार नहीं है इसलिए ही उन्होंने मंगलवार को अटल यूनिवर्सिटी घेरकर कुलसचिव को हटाने की मांग की गई है लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- आस्था या अंधविश्वास? बच्चे के तेल से ठीक होती हैं दर्द कारक बीमारियां! ग्रामीणों का दावा
कुलपति बोले – आपके कहे अनुसार किसी को नहीं हटा सकते
एनएसयूआई के पदाधिकारी जब आज अटल यूनिवर्सिटी घर रहे थे तब पुलिस बल मौजूद रही इसी पुलिस बल की मौजूदगी में कुलपति एडी वाजपेई बाहर निकले और आंदोलनकारी छात्रों से बात की। जब NSUI पदाधिकारी ने कुल सचिव को हटाने की बात कही तब कुलपति गुस्से में आ गए और उन्होंने पदाधिकारी से स्पष्ट रूप से कह दिया कि उनके कहने पर किसी को नहीं हटाया जा सकता। इधर एनएसयूआई के पदाधिकारी कुछ गेस्ट प्रोफेसर को भी हटाने की मांग कर रहे हैं उनका कहना है कि दो शिक्षक का आपस में लड़ते रहते हैं जिसके कारण यहां की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है। बॉक्स
भ्रष्टाचार का घर बन गई यूनिवर्सिटी: एनएसयूआई के पदाधिकारी रंजीत सिंह का आरोप है कि कि कुलपति और कुल सचिव की मिलीभगत से यहां अवैध वसूली और छात्रों को परेशान करने का दौर जारी है यही कारण है कि उन्होंने आने वाले समय में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।