Vistaar NEWS

Chhattisgarh: बस्तर पुलिस का ‘‘पोदला उरस्कना” अभियान, शहीद जवानों और नागरिकों के माताओं के सम्मान में लगाए जाएंगे 3031 पेड़

Chhattisgarh news

Chhattisgarh News: बस्तर संभाग अंतर्गत पुलिस एवं सुरक्षा बल के द्वारा विगत 04 वर्षो से लगातार मानसून के दौरान पुलिस द्वारा वृक्षारोपण अभियान ‘‘पोदला उरस्कना’’ के तहत् पुलिस थाना/पुलिस चौकी/सुरक्षा कैम्प/रक्षित केन्द्र/पुलिस आवासीय परिसर/शैक्षणिक संस्थान एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों में अनेक फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाया गया.

वर्ष 2021 से लगातार आयोजित की जा रही वृक्षारोपण त्यौहार ‘पोदला उरस्कना’ के सकारात्मक परिणाम एवं सफल प्रभाव को ध्यान में रखते हुये वर्तमान मानसून अवधि के दौरान ‘छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद बस्तर संभाग अंतर्गत जिला इकाईयों में शहीद हुये पुलिस एवं सुरक्षा बल सदस्यों तथा नक्सली हिंसा में मारे गये नागरिकों की स्मृति में तथा उन वीर सपूतों की माताओं के सम्मान में ‘‘एक पेड़ शहीद के मॉ के नाम’’ के तहत दिनांक 09 अगस्त, 2024 को उनके गृह ग्रामों में ग्रामीणों/स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहमति एवं भागीदारी से शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालय परिसर, उद्यान जैसे सार्वजनिक स्थलों का चयन कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन की जावेगी.

ये भी पढ़ें- भारतीय डाक विभाग द्वारा रक्षाबंधन के लिए भाइयों तक राखी जल्द पहुंचाने के लिए किया ख़ास इंतजाम

बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने दी जानकारी

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी समस्त नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में जागरूक करने हेतु वर्ष 2024 में ‘एक पेड़ मॉ के नाम’ का अभियान आयोजित किया जा रहा है. सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, द्वारा अवगत कराया गया, दिनांक 09 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जन-भागीदारी से बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु सर्वोच्चतम बलिदान दिये पुलिस एवं सुरक्षाबल तथा नागरिकगण के माताओं की सम्मान में बस्तर संभाग के समस्त जिला क्रमशः बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर में कुल 3031 वृक्ष लगाई जावेगी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर द्वारा बताया गया कि विगत वर्षो में ‘‘पोदला उरस्कना’’ के अंतर्गत बस्तर संभाग के समस्त थाना/चौकी/रक्षित केन्द्र/कार्यालय परिसर/आवासीय परिसर एवं सुरक्षा कैम्पों में स्वच्छ एवं सौन्दर्य वातावरण निर्मित करने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘‘पोदला उरस्कना’’ आयोजित किया गया था, जिसके सकारात्मक प्रभाव को समाज के गणमान्यों एवं समस्त नागरिकों द्वारा सराहना की गई थी.

Exit mobile version