Vistaar NEWS

Chhattisgarh: दुर्ग के थानों से अपराधिक तत्वों की फोटो वाले बोर्ड हो रहे गायब, एसपी ने दिए कड़े निर्देश

Chhattisgarh News

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला

Chhattisgarh News: दुर्ग जिले के थानों में कुछ सालों से अपराधिक तत्वों की तस्वीरों वाला बोर्ड गायब है. कभी राजनेताओं के दबाव से तो कभी किसी आरोपी के राजनेता बन जाने की वजह से पर दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने ऐसे सभी दोहरे चरित्र वालों को बेनकाब कर उनकी अपराधिक छवि सब के सामने उजागर करने की ठान रखी है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों का क्या है सियासी समीकरण? जानिए किन-किन सीटों पर किसने कितनी झोंकी ताकत

दुर्ग एसपी ने दिए निर्देश

जिसके तहत दुर्ग जिले के सभी थानों और चौकियों में नोटिस बोर्ड पर निगरानी शुदा बदमाशों, हिस्ट्री शीटरों और जघन्य वारदातों को अंजाम देने वालों की ताजा तस्वीरें लगाई जाएंगी  ताकि थाना पहुँचने वाले उन्हें सही-सही पहचान सकें और ऐसे लोगों के प्रति सजग रहें इस पर मोहन नगर थाने की टीम ने फटाफट एक नया बोर्ड बनवा कर लगवाया तो वहीं एसपी दुर्ग के दिशा-निर्देश के बाद भी कुछ ही थानों चौकियों में इस पर अमल होता दिखाई दिया. तो कुछ थानों से तो बोर्ड ही गायब दिखा और यदि बोर्ड है भी तो उस पर अब तक अपराधिक छवि वालों की तस्वीरें लगाई ही नहीं गई हैं.

Exit mobile version