Vistaar NEWS

CBI के एक्शन को भूपेश ने बताया PM के भाषण का ‘कंटेन्ट’, BJP पर जमकर साधा निशाना

CG News

पूर्व सीएम भूपेश बघेल

CG News: छत्तीसगढ़ में कल सुबह CBI ने छापेमार कार्रवाई की. CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं और अधिकारियों के घर पर रेड मारी. कई घंटों तक कार्रवाई चली. पूरे दिन इसे लेकर सियासत भी हुई. वहीं इस पूरे छापेमारी को भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण का कंटेन्ट बनाया.

पीएम के भाषण का “कंटेंट” हो रहा तैयार – भूपेश बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने परिसरों पर सीबीआई की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को राज्य के निर्धारित दौरे के दौरान उनके भाषण के लिए मसाला जुटाने के लिए की गई है.

जांच को बताया बीजेपी का षड्यन्त्र

भूपेश बघेल ने लिखा कि- सुना है कि मेरे रायपुर के शासकीय आवास में भी CBI पहुँची थी. मुझे इसकी कोई भी सूचना नहीं दी गई. न ही भिलाई निवास में आए CBI अधिकारियों ने मुझे इसकी सूचना दी. मेरी अनुपस्थिति में मेरे शासकीय आवास में बिना मुझे सूचना दिए प्रवेश करना पूर्णतः अनाधिकृत है. क्या भाजपा अब सीबीआई के माध्यम से कोई षड्यंत्र रच रही है?

CM विष्णुदेव साय ने किया पलटवार

सीबीआई की कार्रवाई पर कांग्रेस के आरोपों को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने पलटवार करते हुए कहा कि महादेव सट्टा ऐप को लेकर जांच हो रही है. उनके पास कहने को कुछ नहीं है. छत्तीसगढ़ के युवाओं को सट्टा का लत लगा दिया गया. युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही थी, इसी की जांच सीबीआई कर रही है. वह चाहे कोई भी दोषीदार बक्शे नहीं जाएंगे, करवाई तो होगी ही. इसमें कोई भाजपा और कांग्रेस के करीबियों का सवाल नहीं है. जिनका भी लिंक मिलेगा उन पर कार्रवाई होगी.

Exit mobile version