Vistaar NEWS

Chhattisgarh: गायब रहने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, स्कूल-अस्पतालों के आसपास के पान के ठेलों को भी हटाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

Chhattisgarh News

कलेक्टर ने दिए कई निर्देश

Chhattisgarh News: बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा है कि स्कूल और अस्पताल की बाउंड्री से 100 मीटर के आस पास पान ठेले नहीं होने चाहिए, उन्होंने सभी एसडीएम को सख्त निर्देश दिए कि इसका निरीक्षण कर तत्काल कार्रवाई करें. उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में जगह -जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने कहा है.

स्कूल-अस्पतालों के आसपास के पान ठेलों को हटाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर ने इस आशय के आदेश आज इस टीएल की बैठक में दिए. उन्होंने अस्पताल और स्कूल से बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई करने कहा. कलेक्टर ने आज टीएल बैठक में लंबित मामले और राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 1 से 15 सितंबर तक विशेष शिविर आयोजित करने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए. बैठक में कलेक्टर ने स्वाइन फ्लू सहित मौसमी बीमारियों के ताजा हालात की जानकारी ली. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इससे निपटने के अलर्ट रहने कहा.

ये भी पढ़ें- देवेन्द्र यादव की बढ़ी रिमांड, अब 7 दिन और जेल में रहेंगे बंद, 3 सितंबर को होगी सुनवाई

कलेक्टर ने खेती किसानी की भी जानकारी ली. कलेक्ट्रेट के प्रतिलिपी शाखा को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में 1 से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जाएगा. इस दौरान जिले में पोषण चौपाल लगाया जाएगा और पोषण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. बच्चों का वजन लेकर उनके पोषण स्तर की जांच की जाएगी. माताओं को पोषण के विषय में जानकारी दी जाएगी। पोषण माह में विभिन्न गतिविधियों के द्वारा लोगों को सही पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा.

Exit mobile version