Vistaar NEWS

Chhattisgarh: कांग्रेस नेता शैलेश पांडेय ने पेंड्रा में फहराया तिरंगा, बोले- कण-कण से होगा देश का निर्माण

Chhattisgarh News

कांग्रेस नेता शैलेश पांडेय

Chhattisgarh News: आज 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. कार्यक्रम में ध्वजारोहण पहले किया गया जिसमे नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश जालान, समाज सेवी पवन सुल्तानिया, ज़िला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने मिलकर किया. कार्यक्रम पेंड्रा के बजरंग चौक में आयोजित हुआ. जहां बड़ी संख्या में समाज सेवी और पालिका के कर्मचारी गण और शहर के गणमान्य जन एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित थे.

कण-कण से होगा देश का निर्माण – शैलेश पांडेय

मुख्य अतिथि शैलेश पांडेय ने कहा कि पेंड्रा को हमारी सरकार ने जिला बनाया और जिले वासियों का वर्षों पुराना सपना साकार हुए और उसके बाद जिला हॉस्पिटल एवं अन्य शासकीय कार्यालय बनाये गये व एसडीएम कार्यालय भी बनाया गया, इसके अतिरिक्त रोड पूरे ज़िले में बहुत बढ़िया बनाई गई और भी विकास के कार्य पूर्ण हुए. सभी पार्षद साथियों को बधाई दिया जिन्होंने नगर में अपना बहुमूल्य योगदान दिया. शैलेश ने कहा कि इसी तरह कण कण से ही देश का निर्माण होगा और गण-गण से देश सशक्त बनेगा.

ये भी पढ़ें – बिलासपुर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार की मां-बेटी सहित तीन की मौत

अध्यक्ष राकेश जालान ने नगर में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दिया और कहा कि उनके कार्यकाल में नगर को पंचायत से पालिका बनाया गया इसके लिए नगर वासियों को बधाई दिया. स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और ड्राइंग और पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगियों में भाग लिए प्रतियोगियों को पुरस्कार दिया गया.कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन भी किया गया. इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास,पार्षद रामा बघेल,पूर्व अध्यक्ष इकबाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष अरुणा जी,शंकर पटेल,जयदत्त तिवारी,जैलेश सिंह, सुनीता तिमोही और सुशीला देवी, रामनिवास तिवारी, पंचमलाल केसरी, कुबेर दत्त, पुरुषोत्तम गोयल, शरद गुप्ता, राकेश चतुर्वेदी,भावना,शकुंतला एवं अन्य पार्षद उपस्थित थे.

Exit mobile version