Vistaar NEWS

Chhattisgarh: बिलासपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता शैलेश पांडेय ने उठाए सवाल, बोले- विधायक की सीटी बज़ नहीं पा रही

Chhattisgarh News

पूर्व विधायक शैलेश पांडेय

Chhattisgarh News: बिलासपुर में लगातार चोरियां बढ़ रही है और एक साथ गैंग बनाकर चोर कई इलाकों में लोगों के घरों में धावा बोल रहे है और बहुमूल्य गहने और घन चोरी हो रहा है, शहर के लोग लगातार पुलिस की तरफ बड़ी आस लगाकर उम्मीद कर रहे है, कि जब चोर पकड़े जाएँगे और कब उनका सामान वापस मिलेगा, लेकिन सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है और जनता का चोरी किया सामान वापस नहीं मिल रहा है. लोग त्योहार के समय शहर में झांकी देखने निकल रहे है और चोर घर को निशाना बना रहे है एसे में लोग डरे हुए है और घर से बाहर निकलने में डर रहे है कि कहीं चोरी न हो जाये.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में बीजेपी की सदस्यता अभियान का टूटा रिकार्ड, 36 दिनों में 36 लाख सदस्य बनाए

विधायक की सीटी बज़ नहीं पा रही – शैलेश पांडेय

बिलासपुर के सभी इलाक़ों में चोरियाँ कोई ग्रुप कर रहा है साइकिल से लेकर गाड़ियाँ और घर के सामान एवं महँगी वस्तुएँ चोरी हो रही है और त्योहारों का फायदा चोर उठा रहे है और घर को लूट रहे है. पुलिस की पेट्रोलिंग और गस्त भी इलाक़ों में नही हो रही है. जिसका की फायदा चोर उठा रहे है. बिलासपुर के विधायक जी ने अभी पिछले महीने ही बड़ा बयान दिया था कि मैं बिलासपुर का चौकीदार हूँ और ये कैसे चौकीदार है जो जनता को लुटवा रहे है, डायलॉग बोलने और जनता को झाँसा देने से बिलासपुर में सुरक्षा नहीं होने वाला है उसके लिये योजना बनाकर कर काम करने की जरूरत है, सरकार अपने में ही मस्त है और वो अपने उत्सव और सदस्यता में लगी हुई है, और इधर बिलासपुर असुरक्षित हो रहा है.

Exit mobile version