Vistaar NEWS

Chhattisgarh: दुर्ग में अपराधियों के हौसले बुलंद, अमेजन करियर के स्टोर से 1.80 लाख रुपए की हुई चोरी

Chhattisgarh news

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

Chhattisgarh News: दुर्ग जिले में अपराधियों का हौसले बुलंद है, लगातार इलाको में चोरियां हो रही है. चोरियों को रोक पाने में पुलिस पूरी तरह से फेल नजर आ रही है, जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत अमेजन करियर के स्टोर का बीती रात अज्ञात आरोपी ने ताला तोड़ा और वहां पर रखे लगभग 1,80,000 रुपए की चोरी कर ली, जिसके बाद प्रार्थी की शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस अपराध पंजीबद्ध किया और मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर मंडल के पैसेंजर और लोकल मेमू ट्रेनों में नहीं लगेगा स्पेशल चार्ज, हाई कोर्ट ने दिया निर्देश

दुर्ग में अपराधियों के हौसले बुलंद, स्टोर में 1.80 लाख की हुई चोरी

दुर्ग के जेवेरा सिरसा अंतर्गत आने वाले अमेजन स्टोर के श्रेष्ठम वेंचर में बीती रात अज्ञात आरोपी ने ताला तोड़कर प्रवेश किया और 1 लाख 80 हजार रुपए ले उड़ा, जिसके बाद जेवरा चौकी में शिकायत की गई, तो पुलिस ने एक टीम बनाकर चोरों की पतासाजी शुरू की. इसी दौरान इलाके के सीसीटीव फुटेज भी खँगाले गए, तो एक सन्दिग्ध कार भी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी, जिसके बाद पुलिस ने कार के नंबर का पता लगाया और कार के मालिक के बारे में जानकारी जुटाई तो कार मालिक का पता एमपी के बालाघाट में रहने वाले सुनील कावड़े और संतोष लिल्हारे तक पहुँची दोनों से पूछताछ की गई, तो दोनों ही आरोपियों ने पहले तो पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो दोनों ने चोरी करने के कई राज उगले, आरोपियों ने बताया कि धमतरी में भी अमेजन कोरियर ऑफिस में चोरी का असफल प्रयास किया,उसके बाद करहीडीह स्थित अमेजन कोरियर आफिस में संतोष लिल्हारे के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, आरोपियों के कब्ज से 98 हजार रुपए नगद एवं घटना में प्रयुक्त कार की जब्त कर ली गई है.

Exit mobile version