Vistaar NEWS

Chhattisgarh: बिलासपुर में 4 करोड़ रुपए खर्च करने पर भी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच रहा जल जीवन मिशन योजना का पानी

Chhattisgarh News

फाइल इमेज

Chhattisgarh News: बिलासपुर में जल जीवन मिशन योजना के तहत 4 करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. क्षेत्र में बारिश के दिनों में भी लोगों को पानी की तकलीफ से गुजरना पड़ रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि केंद्र सरकार की जांच रिपोर्ट कह रही है. जिसे उन्होंने स्थानीय तौर पर कलेक्टर और जल जीवन मिशन के बड़े अधिकारियों को सौंपा है. विस्तार न्यूज़ के पास एक्सक्लूसिव उसे रिपोर्ट की कॉपी मौजूद है इसके बाद बिस्तर नहीं उसकी टीम ने खुद आसपास के गांव का जायजा लिया है. इस दौरान ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्या बताई है. विस्तार न्यूज़ ने 10 गांव से अधिक स्थान पर पहुंचकर लोगों से उनकी तकलीफ जानी है सामने आया है कि गतौरी, सेमरताल, भरारी, मदनपुर, मोहतराई, नवागांव में इस योजना की स्थिति बेकार है.

ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदारों ने पाइपलाइन बिछाने के लिए आम रास्तों को इतना खो दिया है कि इन पर चलना मुश्किल है. ठेकेदारों के कर्मचारियों के खोदे गए उन गड्ढों में बारिश का पानी भर रहा है और गांव में सड़क ऐसी हो गई है जो चलने और आने जाने के लायक नहीं बची है. गांव में इस योजना के तहत जो टंकी बनाई गई है वह भी दो से ढाई साल से सूखी पड़ी है. गांव में पाइपलाइन नहीं बिछा है जिसके चलते ग्रामीणों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय विधायकों के अलावा जनप्रतिनिधियों तक से की है लेकिन फिलहाल इस समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है.

केंद्र सरकार की रिपोर्ट में यह बात आई सामने

जल जीवन मिशन योजना का जायजा लेने कुछ दिन पहले केंद्र सरकार की टीम आई थी जिन्होंने बिलासपुर जिले के अलावा बलोदा बाजार और जांजगीर क्षेत्र का दौरा किया था। उनकी टीम ने हर गांव के 12-12 घरों में जाकर यह देखा कि क्या इस योजना का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है, लेकिन उनकी रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई की लोगों को यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. गंभीर बात है कि इस रिपोर्ट में उन सारे गांव का जिक्र है जिन गांवों में पानी की सुविधा का जिक्र पीएचई विभाग के अधिकारी कर रहे हैं लेकिन मौके पर तस्वीर अलग है.

ये भी पढ़ें- राजनांदगांव और गोंदिया पुलिस ने गौ तस्करों पर की कार्रवाई, 1 अंतरराज्यीय गौ तस्कर को पकड़ा

बिलासपुर जिले के इन गांव में की गई है टेस्टिंग

केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त जांच एजेंसी ने बिलासपुर जिले के कुकरीद, कुंवारी मुंडा और नवागांव में पानी की टेस्टिंग की है. इसी तरह बलोदा बाजार जिले के कौड़िया, लच्छनपुर, भौंरा डीह में पानी की टेस्टिंग की गई है जहां उन्हें मंशा अनुरूप काम नहीं मिला है और यही कारण है कि इस मामले में केंद्र की टीम ने पूरी जानकारी कलेक्टर को भेजी है. कलेक्टर से इस मामले में जानकारी मांगी गई है फिलहाल अभी इसकी जानकारी नहीं भेजी गई है.

चीफ इंजीनियर ने ईई और एसडीओ को लगाई फटकार

केंद्र की टीम के आने और संतुष्टि पूर्ण रिपोर्ट को लेकर जल जीवन मिशन के चीफ इंजीनियर संजय सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए बिलासपुर और बलोदा बाजार के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर फटकार लगाई है। साथी क्षेत्र के एसडीओ से भी इस पूरे मामले की जानकारी मांगी जा रही है। विस्तार न्यूज़ से बातचीत में चीफ इंजीनियर संजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि ठेकेदारों की लापरवाही किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनका कहना है कि जिन गांवों में पानी की समस्या है उन्हें दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है साथ ही एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एसडीओ और उसे क्षेत्र के ठेकेदार को चेतावनी दे दी गई है किसी भी स्तर पर लापरवाही हुई तो बड़ी कार्रवाई होगी.

पीएचई डिपार्टमेंट के चीफ इंजीनियर संजय सिंह का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र में जिन गांवों में ठेकेदारों ने जल जीवन मिशन योजना के तहत काम नहीं किया है, उन्हें चेतावनी दी गई है, इसके अलावा काम को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं. उनके मुताबिक वी खुद इस पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं और जल्द ही उन गांव का जायजा भी लेंगे जहां से ठेकेदारों के काम की शिकायत सामने आ रही है.

Exit mobile version