Vistaar NEWS

Dhamatari: महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ्य, घर में खुशी का माहौल

Dhamtari: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एक निजी अस्पताल में एक प्रसूता मां ने चार बच्चों को जन्म दी है. पहले तीन बेटियां आई इसके बाद एक बेटे का जन्म हुआ.

एक साथ चार बच्चों का जन्म

धमतरी जिले के एक निजी अस्पताल में महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया. चारों बच्चो का वेट कम है, इसलिए इन्हें बेबी वार्मर मशीन में रखकर विशेष चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. एक साथ परिवार में चार-चार खुशियां आने से परिवार में भी खुशी की लहर है. बताया गया कि धमतरी में इस तरह का यह पहला मामला है. जब किसी महिला ने चार बच्चों को जन्म दी हो.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में बुलडोजर अभियान, 210 से ज्यादा घरों और दुकानों को तोड़ा जा रहा, लोगों ने किया विरोध

घर में खुशी का माहौल

दरअसल नगरी ब्लॉक के कौहाबाहरा के रहने वाले नंदेश्वर नेताम की पत्नी लक्ष्मी नेताम को 4 बच्चे हुए है. नंदेश्वर का कहना है कि उन्हें यकीन ही नही हो रहा है कि उनके चार बच्चे हुए हैं. घर काफी खुशी है. उनकी शादी को 4 वर्ष हुए है उनकी पत्नी सिलाई का काम करती है और नंदेश्वर मजदूरी का काम करते है. लक्ष्मी नेताम ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. इनमें तीन लड़की और 1 लड़का है. निर्धारित समय से पहले 7 महीने में ही डिलवरी हुई. प्रसूता नगरी ब्लॉक के कौहाबाहरा की रहने वाली है. डॉक्टर्स ने कहा कि, मां और सभी बच्चे स्वस्थ हैं. बताया जा रहा है कि, पहला बच्चा 1 किलो 500 ग्राम, दूसरा बच्चा 1 किलो 300 ग्राम, तीसरा बच्चा 1 किलो 100 ग्राम और चौथा बच्चा 900 ग्राम का है. धमतरी के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी हुई है.

Exit mobile version