Vistaar NEWS

Chhattisgarh: बिलासपुर के रतनपुर में फैला डायरिया, अबतक 50 मरीज मिले, 5 की हालत नाजुक

Chhattisgarh News

डॉक्टरों ने की जांच

Chhattisgarh News: बिलासपुर में सकरी के अटल आवास के बाद रतनपुर में डायरिया फैल गया है. इसके कुल 50 मरीज मिले हैं जिनमें तीन की हालत नाजुक है. इन्हें सिम्स के डायरिया वार्ड में भर्ती किया गया है, जिनका डॉक्टर इलाज कर रहे हैं.

इससे पहले सकरी के अटल आवास में 40 से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई थी, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर पहुंचकर डायरिया को कंट्रोल कर लिया लेकिन इसके बाद रतनपुर में डायरिया की शिकायत सामने आई है. यहां भी 50 से अधिक मरीज इस बीमारी से जूझ रहे हैं और लगातार स्वास्थ्य विभाग इन स्थानों पर पहुंचकर डायरिया को कंट्रोल करने में जुटा है. डायरिया के संदिग्ध मरीजों को दवा बांटने के अलावा सलाइन का काम किया जा रहा है. जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव ने रतनपुर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है, उनका कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

पिछले साल कालरा की शिकायत फिर भी नहीं जागे

मस्तूरी के कुछ इलाकों में पिछले साल डायरिया से भी ज्यादा गंभीर बीमारी हुई थी. यहां कुछ गांव में 200 से अधिक मरीज डायरिया के निकले थे जिनमें कालरा होने की पुष्टि भी हुई थी. यह ऐसी घातक बीमारी है, जिससे मरीजों की जान चली जाती है. उल्टी दस्त के बाद लगातार मरीज को रिकवर करना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिए अनियंत्रित होता है यही कारण है यह डायरिया से ज्यादा गंभीर बीमारी मानी जाती है.

ये भी पढ़ें- बलरामपुर में पंडो जनजाति के बच्चों को मध्यान्ह भोजन में हल्दी मिला चावल देने का मामला, कलेक्टर ने संकुल समन्वयक व प्रधानपाठक को किया निलंबित

गंदा पानी पीना वजह, स्वास्थ्य विभाग ने जारी के एडवाइजरी

मानसून शुरू होते ही क्षेत्र में गंदा पानी जमा होने लगा है साथ ही यह पाइप लाइन के साथ घरों में पहुंचने वाले पानी तक आ रहा है, जिसके कारण ही लोग डायरिया हैजा और पीलिया जैसी गंभीर बीमारियों की जद में आ रहे हैं. कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग सिर्फ अपील कर रहा है कि लोग इस सीजन में गर्म पानी पिए और खाने पीने की चीजों को लेकर गंभीर रहें यही इन बीमारियों से बचाव है.

Exit mobile version