Chhattisgarh: कोलकाता रेप मामले के विरोध में भिलाई के स्पर्श हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ ने निकाला कैंडल मार्च
Chhattisgarh News: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरसी मेडिकल कॉलेज में हुए जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और उसकी हत्या के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है, लोग अलग-अलग तरीके से अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं, इसी कड़ी में भिलाई के स्पर्श हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ ने घटना का विरोध जताते हुए कैंडल मार्च निकाला और मृतका के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें- पंजाब के रास्ते दुर्ग पहुंच रहा हीरोइन, नशे का शिकार हो रहे लोग
सरकारी अस्पतालों में सुरक्षाकर्मी रहे तैनात तैनात
वहीं इस मामले में डॉक्टर संजय गोयल ने कहा कि ऐसे जगन्य पाप के लिए फांसी की सजा होनी चाहिए, मुझे लगता है इसमें साइकोलॉजिकल एक्सपर्ट्स की जरूरत है, इन चीजों के लिए शराब समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है, तो वही मोबाइल में जो पोर्नोग्राफी चलती है पब्लिक प्लेस में भी लोग बैठकर पोर्नोग्राफी देखते हैं, संसद में भी ऐसी घटनाएं सामने आई है, मानसिक तौर पर लोग इस तरह की घटनाएं न करें ना उसके लिए प्रेरित हो प्रशासन ने जो गाइडलाइन दी है वह अधिकतर गाइडलाइन सरकारी अस्पतालों के लिए दी गई है, सरकारी अस्पतालों में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, प्राइवेट हॉस्पिटल में इस तरह की दुर्घटना है ना हो इसके लिए प्राइवेट अस्पताल प्रबंधन ही इसके लिए जिम्मेदार होना चाहिए