Chhattisgarh News: बिलासपुर में बिजली और पानी का संकट गहराता जा रहा है, हर रोज लोगों को बिजली का झटका लग रहा है. दिन और रात मिलाकर कम से कम दस बार बिजली जाती है, और कई बार बिना कारण के जाती है. गर्मी के दिनों में लोग पानी की समस्या से परेशान है, सरकार कई मोहल्लों में पानी तक नहीं दे पा रही है. जनता त्राहि माम त्राहिमाम कर रही है. यह कहना है बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे का. उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाकर इस समस्या से निजात की मांग की है.
पूर्व विधायक ने शहर की समस्याओं पर दी जानकारी
पूर्व विधायक का कहना है कि शहर हो या ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बिजली और पानी की समस्या है, लोगों से दिन भर कॉल आ रहे है लाइट कब आएगी. पेड़ कटाई और आंधी के बावजूद भी घंटों तक बिजली की परेशानी चल रही है. पानी की आपूर्ति भी ठीक से नहीं हो पा रही है, जनता का बुरा हाल है और लोग पानी के लिए तरस रहे है.
सरप्लस बिजली वाले राज्य की हालत एसी हो गई है एसा कभी सोंचा नहीं था. पेड़ों की कटाई भी भरी गर्मी में हो रही है, जो कि पहले ही हो जानी चाहिए और अब गर्मी में ही सरकार सब काम कर रही है बिजली नहीं है तो पानी भी नहीं मिल पा रहा है, और पानी की पाइप लाइन जहां है वहाँ दूसरी लाइन डालने से टूट फूट हो रही है. इसलिए भी लोग परेशान है. सरकार का ध्यान लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर भी नहीं हो रहा है. निवेदन है कृपया जनता की मूलभूत सुविधा पर सरकार ध्यान दे और कम से कम पानी बिजली की समस्या शहर में न हो.
ये भी पढ़ें- IPL में ऑनलाइन सट्टा लगाने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
भीषण गर्मी में पानी का संकट
बिलासपुर और जिले के गांव में सिर्फ बिजली नहीं बल्कि अपनी को लेकर भी गांव में संकट शुरू हो गया है. शहर में एक तरफ जहां सरकंडा क्षेत्र में तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों पर उसे जगह भी समस्या हो रही है जहां जल जीवन मिशन योजना लागू हुई है। यही कारण है कि पूर्व विधायक ने लोगों की पीड़ा को देखकर कलेक्टर से ऐसी समस्या से राहत देने की मांग की है.