Vistaar NEWS

Chhattisgarh: प्रदेश के चार मंत्रियों को दिया गया जिलों का प्रभार, बृजमोहन अग्रवाल की जगह ये होंगे जिलों के प्रभारी मंत्री

Chhattisgarh News

इन मंत्रियों को मिला प्रभार

Chhattisgarh News: बस्तर के चार जिलों के प्रभारी मंत्रियों की घोषणा कर दी गई है. इसमें पूर्व में बृजमोहन अग्रवाल प्रभारी मंत्री थे, लेकिन उनके सांसद बन जाने के बाद में यह तमाम कर जिले रिक्त स्थिति में थे. जिस पर शासन ने अब आदेश जारी कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ आदेश जारी किया गया है. उसमें उपमुख्यमंत्री अरुण साव को उत्तर बस्तर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को बस्तर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को कोंडागांव जिले का प्रभार दिया गया है. वहीं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को नारायणपुर का प्रभार दिया गया है. प्रभारी मंत्री जल्द अपने प्रभार क्षेत्र का दौरा कर वहां सरकारी कामकाज को आगे बढ़ाएंगे.

जारी आदेश

बृजमोहन अग्रवाल बन गए हैं सांसद

बता दें 2 फरवरी 2024 को जारी किए गए आदेश में तमाम जिलों के लिए प्रभारी मंत्री की घोषणा कर दी गई थी और इसी आदेश में पूर्व के शिक्षा मंत्री और वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल को उत्तर बस्तर, बस्तर कोंडागांव, नारायणपुर जिले का प्रभार दिया गया था, लेकिन उनके सांसद बन जाने के बाद से इन तमाम जिलों में प्रभारी मंत्री का पद खाली था. जिसे आप शासन की तरफ से भर दिया गया है और प्रदेश के चार बड़े मंत्रियों को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

Exit mobile version