Vistaar NEWS

Chhattisgarh: दुर्ग के थानोद मार्ग में ट्रक की टक्कर से छात्रा की हुई मौत, मुआवजे की मग को लेकर लोगों ने किया चक्काजाम

Chhattisgarh News

लोगों ने किया चक्का जाम

Chhattisgarh News: दुर्ग के अंजोर से थानोद मार्ग में ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा को ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे छात्रा की मौके पर मौत हो गई. जिसके बाद आसपास के रहने वाले लोगों ने चक्काजाम जाम कर दिया.

लोगों ने किया चक्काजाम

सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत, लोगों ने किया चक्का जाम

दरअसल मामला घटना थनोद मोड़ के पास की है. ग्राम चंगोरी निवासी ओजस्वी पारकर (13) अपने गांव में आठवीं पढ़ती थी. वह अपने घर से ट्यूशन के लिए अंजोरा गई थी. शनिवार की सुबह ट्यूशन के बाद अपने घर चंगोरी जा रही थी. साथ में 2 सहेलियां भी थी. बताया जा रहा है कि तीनों अपनी-अपनी साइकिल से जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से भूसा लोड ट्रक ने छात्रा ओजस्वी को अपनी चपेट में ले लिया. वह साइकिल समेत ट्रक के नीचे आ गई. वहीं उसकी 2 सहेलियां ठोकर लगने से दूर जाकर गिरीं. उन्हें भी चोटें आई है. घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने परिजनों के साथ ट्रक के सामने धरने पर बैठकर चक्काजाम कर दिया है. उनकी मांग है कि आरोपी ट्रक चालक पर कार्रवाई व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए. पुलिस ने गांव व परिजनों को समझाइश दी और चक्काजाम शांत कराया।फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Exit mobile version