Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, नक्सलवाद को खत्म करने की तैयार की जाएगी रणनीति

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर अंतिम लड़ाई लड़ी जा रही है, इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. नक्सलियों को खत्म करने के लिए उनका दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Chhattisgarh News

गृह मंत्री अमित शाह (फोटो- सोशल मीडिया)

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर अंतिम लड़ाई लड़ी जा रही है, इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. नक्सलियों को खत्म करने के लिए उनका दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मिनट टू मिनट छत्तीसगढ़ दौरा तय

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अगस्त को रात 10.10 मिनट पर रायपुर पहुंचेंगे. फिर 10.30 मिनट पर मेफेयर होटल शाह जाएंगे, रात में विश्राम करेंगे और  24 अगस्त को 10.40 को नवागांव वल्लभाचार्य आश्रम जायेंगे. फिर दोपहर 12.00 बजे मेफेयर में इंटर स्टेट कोर्डिनेशन मीटिंग होगी, इसमें चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी समेत अधिकारियों की बैठक लेंगे. दोपहर 2.00 बजे छत्तीसगढ़ पोलिस की बैठक लेंगे, नक्सल से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. 25 अगस्त को सुबह 11 बजे से छत्तीसगढ़ शासन की फिर  बैठक लेंगे. दोपहर 3.50 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

नक्सल प्रभावित सात राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी की बैठक लेंगे – अमित शाह

प्रदेश में एक और मोदी की गारंटी नक्सल वाद ख़त्म करने की दिशा में साय सरकार आगे बढ़ रही है. इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. शाह 24 अगस्त को यहाँ नक्सल प्रभावित सात राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी की बैठक लेंगे. बैठक में पैरामिलिट्री फोर्सेस के डीजी भी शामिल होंगे इस बैठक में नक्सलवाद को खत्म करने रणनीति तैयार की जाएगी. वहीं अमित शाह ने अपने पिछले दौरे में नक्सल विरोधी अभियान को लेकर कुछ लक्ष्य निर्धारित किए थे. जिसकी समीक्षा भी इस बैठक में की जाएगी.

ये भी पढ़ें- रायपुर गोलीकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य शूटर को बठिंडा से किया गया प्रोडक्शन वारंट

कांग्रेस ने खड़े किये सवाल

नक्सल खात्मे को लेकर भाजपा की डबल इंजन की सरकार जोर दे रही है.केंद्र और राज्य सरकार इसे लेकर गभीर भी है.और इसका परिणाम भी देखने को मिल रही हैं, लेकिन इस पर भी कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है.

संगठन के कार्यों का लेंगे फीडबैक

शाह अपने दौरे पर संगठन के कार्यों का भी फीडबैक लेंगे. वे कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यालय में बैठक लेंगे, जिसमें कुछ खास नेता ही शामिल होंगे.इसके बाद वे 24 अगस्त को सहकारिता विभाग की बैठक लेकर रवाना हो जायेंगे.बतादे अमित शाह ने चुनाव के समय बड़ा ऐलान किया था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद तीन साल में नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा.वहीं उनके दौरे से इस अभियान को और गति मिलेगी.

ज़रूर पढ़ें