Chhattisgarh: विष्णु के सुशासन से कोरबा ने पकड़ी विकास की रफ्तार, हर वॉर्ड में शुरू होंगे कार्य – श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन
Chhattisgarh News: भाजपा की विष्णुदेव सरकार में विकास कार्यों की रफ्तार अब गति पकड़ चुकी है. चुनाव में जिन वार्डों में लोगों ने वॉर्ड की समस्या से अवगत कराया था, अब उन कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर जल्द प्रारंभ किया जा रहा है. लोगों को अब किसी भी विकास कार्यों के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उक्त बातें वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने वॉर्ड क्रमांक 31 में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन के दौरान कही.
विष्णु के सुशासन से कोरबा ने पकड़ी विकास की रफ्तार – लखन लाल देवांगन
मंत्री देवांगन ने कहा कि दादरखुर्द वार्ड के कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां विकास कार्य आज तक नहीं हुए. 10 साल से वॉर्ड की सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट नहीं लग सकी थी।विधानसभा चुनाव के दौरान वॉर्ड वासियों ने इन कार्यों की मांग की थी। चुनाव के बाद कोरबा निगम क्षेत्र के सभी वार्डो के ऐसे कार्यों के लिए विष्णुदेव सरकार ने तत्काल राशि दी। जिला खनिज मद 2024–25 से कुल 146.69 लाख की लागत से दादर मेन रोड से प्रधानमंत्री आवास परिसर तक सीसी रोड, नाली, और स्ट्रीट लाइट के कार्य कराए जाएंगे।मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने जिला खनिज मद की राशि का अधिकार हमें दिया है। कांग्रेस की सरकार में इस मद का दुरुपयोग किया गया। जनता के विकास कार्य के लिए राशि नहीं दी गई। अब भाजपा की सरकार में जनता के विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की जा रही है।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, वॉर्ड क्रमांक 31 के पार्षद सुकुंदी यादव, पार्षद धनश्री साहू, पार्षद रितु चौरसिया, ईश्वर साहू, चन्दन साहू जी समेत अन्य उपस्थित रहे.
निर्माणधीन दादरखुर्द पीएम आवास कॉलोनी का मंत्री ने लिया जायजा
दादरखुर्द के प्रवास के दौरान मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने निर्माणधीन पीएम आवास कॉलोनी का जायजा लिया। इस अवसर पर निगम के अधिकारियों ने बताया कि कुल 2784 मकान बनाए जा रहे हैं, पहले चरण में हितग्रहियों को आवंटित किए जा चुके हैं। अगले महीने एक हजार मकानों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। मंत्री श्री देवांगन ने निगम के अधिकारियों को कॉलोनी के शेष सुविधाओं और मकानों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए ।