Chhatisgarh News: संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिन्दुओं को लेकर टिप्पणी की थी और कथित तौर पर हिंसक बताए जाने को लेकर संसद में हंगामा भी हुआ. जिसके बाद भाजपा एक तरफ जहां राहुल गांधी के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन करते हुए माफी की मांग कर रही हैं, तो दूसरी ओर सत्ता पक्ष के सांसदों द्वारा सदन में भी नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष घेर रहा है. इसी बीच राजनांदगाँव सांसद संतोष पाण्डेय ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया है.
महादेव के नाम पर सट्टा चला रहे थे आपके पूर्व सीएम CM – संतोष पांडेय
राजनादगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने सदन में अटल जी की कविता ‘हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय’ पढ़ते हुए राहुल गाँधी की टिप्पणी पर जमकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि आप एक तरफ तो भगवान् शंकर का फोटो दिखाते हैं लेकिन दूसरी तरफ आपके ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महादेव के नाम पर सट्टा खिलाया करते थे. महादेव ऐप से 6000 करोड़ का घोटाला किया है. इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें निपटा दिया. विपक्ष का केवल एक ही लक्ष्य है हिन्दू और सनातन धर्म को बदनाम करने का. उन्होंने कहा कि भगवान शंकर को आसानी से न लें. बात-बात में चित्र दिखाने की कोशिश न करें.
राहुल गांधी के हिन्दू वाले बयान पर हो रहा हंगामा
राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान भगवान शंकर की तस्वीर दिखाते हुए कहा, “मोदी जी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. इसका कारण है. हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है.” उन्होंने कहा, “हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत. शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं.” दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए.”