Vistaar NEWS

Chhattisgarh: बस्तर से आए नक्सल पीड़ितों की JNU में एंट्री नहीं, कैंपस में मचा बवाल

Chhattisgarh news

बस्तर के ग्रामीण

Chhattisgarh News: बस्तर से आए नक्सल पीड़ितों की गाड़ियों को नहीं जेएनयू में एंट्री नहीं मिली. उनकी बस को गेट पर ही रोक दिया गया. दिव्यांग पीड़ितों को बस से उतारकर पैदल भेजा गया. अभी जेएनयू कैंपस में बवाल चल रहा है, बता दें कि आज नक्सल पीड़ितों का जेएनयू कैंपस में संबोधन कार्यक्रम था. वो अपना दर्द साझा करने जेएनयू पहुंचे थे.

नक्सलियों पर दिखाई जाएगी डॉक्यूमेंट्री

थोड़ी देर में JNU में नक्सलियों पर बड़ा कार्यक्रम होगा. जहां बस्तर से आए आदिवासी समाज के लोग नक्सलियों की पोल खोलेंगे. बस्तर में लाल आतंक के पीड़ित लोग JNU में अपनी बात रखेंगे. यहां नक्सलियों और वामपंथी आतंकवाद पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी.

Chhattisgarh News
JNU में बस्तर के ग्रामीण
Exit mobile version