Vistaar NEWS

Chhattisgarh: नक्सलियों ने जंगल में गड्डे में छिपाकर रखा था अपना राशन, सुरक्षा बलों ने छापेमारी कर सामान किया जब्त

Chhattisgarh News

नक्सलियों का राशन

Chhattisgarh News: धमतरी पुलिस ने नक्सलियों की आपूर्ति पर बड़ी कार्रवाई की है. नक्सलियों ने जंगल के अंदर गड्ढे में अपना राशन छिपाकर रखा था. जिसे जंगलों में छापेमारी कर पुलिस ने जब्त कर लिया है.

नक्सलियों का राशन किया जब्त

पुलिस द्वारा जब्त किये गए राशन में चावल, चाय पत्ती, सोलर प्लेट सहित दैनिक उपयोग चीजें थी. नक्सलियों ने घने जंगल के बीच गड्ढे खोदकर 3 डंप जोन बनाए थे. डीआरजी और सीआरपीएफ 211 बटालियन के जवानों ने छापामार ये कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- दुर्ग में दादी-पोती की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली, 25,000 रुपए के इनाम के बाद भी आरोपियों तक नहीं पहुंच पाईं पुलिस

23 जून को नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई थी मुठभेड़

बीते रविवार 23 जून को खल्लारी थाना के मुंहकोट आमझर के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया था. मुठभेड़ के बाद लगातार जंगलों में सुरक्षा बल द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. जिसके बाद नक्सलियों के राशन तक सुरक्षा जवान पहुंचे है. बता दें कि बारिश के लिए नक्सलियों द्वारा राशन स्टोर करने का प्रयास किया जा रहा था.

Exit mobile version