Chhattisgarh News: बिलासपुर शहर में ईद मिलादुन्नबी के दिन फिलिस्तीन झंडा लहराने का बड़ा मामला सामने आया है. सोमवार को हुई इस घटना के बाद एक तरफ पूरे छत्तीसगढ़ में हड़कंप है तो दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक ने उसे क्षेत्र के टी आई को लाइन अटैच कर दिया है इसके क्षेत्र में ऐसी घटना हुई है.
फिलिस्तीन का झंडा लहराने पर मचा हड़कंप
इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है और उनको गिरफ्तारी भी कर लिया गया हैं. बताया जा रहा है कि इसमें और लोगों का नाम सामने आ सकता है. सोमवार को मुस्लिम समुदाय ने सड़क पर रैली निकाल कर त्यौहार मनाया. हिंदू संगठन के लोगों ने तार बहार थाना क्षेत्र में इस बात की शिकायत की सोमवार की रात इस इलाके में फिलिस्तीन झंडा लहराया गया जिसके बाद से हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें- CM विष्णुदेव साय ने श्रमिकों को दी बड़ी सौगात, प्रदेश में ये 2 योजनाएं होंगी लागू
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेकर इस पूरे मामले पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए इसके बाद पुलिस ने मामले में शेख समीर समेत अन्य चार लोगों के खिलाफ इस प्रकरण में जरूर दर्ज किया है वहीं उनकी गिरफ्तारी भी कर ली गई है. बिलासपुर में इस तरह का पहला मामला सामने आया है जिसमें मुस्लिम समुदाय की भीड़ में दूसरे देश का झंडा लहरा कर नियम को खुलकर तोड़ा गया है.
नए थाना प्रभारी बने जेपी गुप्ता
पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह ने तार बहार के थाना प्रभारी गोपाल सतपति को हटाकर उनकी जगह जेपी गुप्ता को यहां का नया थाना प्रभारी बनाया है. इस घटना में जेपी गुप्ता जांच कर रहे हैं और उन्होंने विस्तार न्यूज़ को बताया कि मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. उनके मुताबिक अन्य और आरोपियों का नाम भी सामने आ रहा है. जांच के बाद उनका नाम भी जोड़ा जा सकता है.
हिंदू संगठन के लोगों ने मचाया बवाल
इस पूरी घटना के बाद बिलासपुर में हिंदू संगठन के लोगों ने तार बाहर थाना क्षेत्र में जमकर बवाल मचाया. उन्होंने थाना प्रभारी से ऐसा करने वालों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्यवाही की मांग की है. इसके बाद से मामले में पुलिस और भी गंभीर हो गई है.