Vistaar NEWS

Chhattisgarh: स्वतंत्रता दिवस पर डिप्टी CM अरूण साव ने बिलासपुर में फहराया तिरंगा, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

Chhattisgarh News

डिप्टी सीएम अरुण साव

Chhattisgarh News: आजादी का 78वां पर्व जिले में रिमझिम फुहारों के बीच गरिमामय माहौल में उत्साहपूर्वक मनाया गया. मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया. डिप्टी सीएम अरूण साव ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण बाद राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी गई. दर्शक अपने स्थान पर खड़े हुए तथा वर्दीधारी अधिकारियों ने सेल्यूट किया. डिप्टी सीएम  साव ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए और हर्षोल्लास और उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े. पूरे परिधान में सजे हुए 12 प्लाटूनों ने भव्य एवं आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया.

डिप्टी CM अरूण साव ने बिलासपुर में फहराया तिरंगा

साव ने मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया. कार्यक्रम में नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को उप मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. शासकीय कार्याें एवं दायित्वों के उत्कृष्ट निर्वहन के लिए विभिन्न विभागों में कार्यरत 114 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। परेड के लिए पहला स्थान सीनियर वर्ग में जिला महिला पुलिस बल और जूनियर वर्ग में अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के एनएसएस को मिला. समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला ने पहला स्थान हासिल किया वहीं दूसरा स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जरेली के बच्चों ने और तीसरा स्थान स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक शाला चिंगराजपारा ने प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें- CM विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता दिवस पर 46 पुलिस अधिकारियों व जवानों को पुलिस पदकों से किया सम्मानित
कार्यक्रम में बेलतरा विधायक  सुशांत शुक्ला, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष  अरुण सिंह चौहान, संभाग आयुक्त नीलम नामदेव एक्का, आईजी  संजीव शुक्ला, कलेक्टर  अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह,  रामदेव कुमावत,  भूपेश सवन्नी, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आर. पी. चौहान, एडीएम आर ए कुरूवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
Exit mobile version