Vistaar NEWS

Chhattisgarh: दुर्ग में 46 हजार बकाया जल कर देने से लोगों ने किया इनकार, निगम ने की नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई, मचा हड़कंप

Chhattisgarh news

नगर निगम ने की कार्रवाई

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अंतर्गत दुर्ग नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र में राजस्व विभाग द्वारा आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश एवं राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के देखरेख में करदाताओं के घर-घर जाकर युद्ध स्तर पर कार्रवाही शुरू किया गया है. नल कनेक्शन काटने नगर निगम का सख्त एक्शन लगातार नगर निगम के राजस्व विभाग ने लगभग 10 से अधिक नल कनेक्शन कांटे गए.

टैक्स बकायेदारों के खिलाफ दुर्ग निगम ने लिया सख्त कदम

दुर्ग निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा बार-बार टैक्स जमा करने अपील करने के बाद भी टैक्स नहीं देने वाले पर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दे कि सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर द्वारा निरीक्षण कार्रवाही करने जलकार्य निरीक्षक,सहायक राजस्व निरीक्षक लवकुश शर्मा के साथ कार्रवाही करने पहुँचे. नगर निगम द्वारा नल कनेक्शन काटने अभियान तेज कर दिया है.

46 हजार बकाया जल कर देने से किया था इंकार

कार्रवाई के दौरान अमले के साथ जलकर वसूली को लेकर करदाताओं से जल कर टैक्स देने की बात कही जा रही है. 46 हजार बकाया जलकर टैक्स देने से इंकार करने पर नगर निगम ने तुरंत कार्रवाही कर दो नल कनेक्शन कांटे. आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा सभी उप राजस्व निरीक्षक सहायक राजस्व निरीक्षको द्वारा डोर टू डोर वसूली अभियान में डयूटी लगाई है. निगम राजस्व की टीम बकायादारों के घर-घर दस्तक दे रही है।निगम को लंबे समय से बकाया संपत्ति व जलकर नहीं पटाने वाले करदाताओं से टैक्स वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है. निगम अमला सभी बकायादारों के घर पहुँच रहे है. इस दौरान बकाया जलकर नहीं पटाने वाले कुछ करदाताओं के घर का नल कनेक्शन भी काटा गया.

राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि दुर्ग निगम के 60 वार्डों में लंबे समय से बकाया संपत्ति व जलकर का भुगतान नहीं करने वाले सात हजार से अधिक करदाताओं को चिह्नित किया गया है. इन करदाताओं को बकाया टैक्स वसूली के लिए सभी को नोटिस तामिल कराया जा चुका है. ऐसे में निगम का राजस्व अमला टैक्स वसूलने इन बकायादारों के घर पहुंच रहा है.

Exit mobile version