Mahadev Betting App: महादेव सट्टा ऐप मामले में बड़ी खबर सामने आई है, सट्टेबाजी एप से जुड़े 6000 करोड़ रुपये के घोटाले का मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर को दुबई से डिटेन किया गया है. यह कार्रवाई इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर हुई, जिसे ED के अनुरोध पर जारी किया गया था. इस मामले में ED, विदेश मंत्रालय (MEA), और गृह मंत्रालय (MHA) ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है.
इधर सौरभ चंद्राकर को भारत में लाने के लिए तमाम एजेंसियां हरकत में आ गई है, यूएई और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया तेज कर दी गई है सभी औपचारिकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया के बाद सौरभ चंद्राकर को भारत लाया जाएगा. वहीं सौरभ के साथी रवि उत्पल को भी भारत लाने की तैयारी है, करीब 8 महीने पहले इसकी गिरफ्तारी हुई थी.