Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया हैं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ पीएससी ने जारी किया कट ऑफ लिस्ट
बता दें कि 24, 25, 26 और 27 जून को आयोजित होने वाले सीजीपीएससी के मेंस एग्जाम के लिए आयोग ने कट ऑफ लिस्ट जारी कर दिया हैं. जिसके मुताबिक अनारक्षित कैंडिडेट्स के लिए कट ऑफ 136-164 हैं. ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए कटऑफ 132-141 हैं. वहीं, एसटी कैंडिडेट्स के लिए कट ऑफ 106-139 गया हैं. इसके अलावा एससी कैंडिडेट्स के लिए कट ऑफ 130-137 तय किया गया हैं.
जून में होगी मेंस की परीक्षा
छत्तीसगढ़ पीएससी प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालिफाइड कैंडीडेट्स को मेन्स एग्जाम में शामिल होना होगा. इस बार मुख्य परीक्षा के लिए 3 हजार 97 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. आयोग मेन्स परीक्षा का आयोजन 24, 25, 26 और 27 जून 2024 को करेगा. ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे, सीएम साय बोले – हमने जो वादे किए वो पूरे किए, प्रदेशवासियों के लिए दिन-रात एक कर देंगे
11 फरवरी को हुई थी छत्तीसगढ़ पीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा
छत्तीसगढ़ पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 11 फ़रवरी को आयोजित की गई थी. जिसमें एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था. जिसके रिजल्ट के आधार पर निकले गए कुल पदों के 15 गुना अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा में शामिल करने के लिए आयोग द्वारा चिन्हांकित कर दिया गया हैं. जो कैंडिडेट्स छत्तीसगढ़ पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालिफाइड हुए हैं. उनकी विस्तृत जानकारी जैसे – नाम, रोल नंबर, अंक CGPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
छत्तीसगढ़ पीएससी ने 242 पदों पर जारी किया था नोटिफिकेशन
बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी CGPSC ने 242 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इसमें डिप्टी कलेक्टर, जेल अधीक्षक, राज्य वित्त सेवा अधिकारी जैसे 17 अलग-अलग विभाग के पद शामिल हैं.