Sukma News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा है, वहीं बस्तर में लगातार जवानों की मुस्तैदी देखने को मिल रही है. लगातार अंदरूनी इलाकों में ऑपरेशन जारी है और हर गतिविधियों पर सुरक्षा बलों की नजर बनी हुई है. इस बीच सुकमा जिले के थाना चिन्तलनार क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में शामिल 13 नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है.
13 नक्सली गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी
इन गिरफ्तार 13 नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से विस्फोटक पदार्थ रखे थे. वहीं 1 नक्सली पर 1 लाख रूपये का इनाम घोषित था. सभी गिरफ्तार नक्सली थाना चिन्तलनार क्षेत्र के रहने वाले है.
ये भी पढ़ें- CG News: पिता बनने व्यक्ति ने निगला जिंदा मुर्गा, हो गई मौत, डॉक्टर भी हैरान
2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का किया वादा
अमित शाह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार छत्तीसगढ़ और देश को नक्सलमुक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ और देश से नक्सलवाद का पूर्णतः खात्मा हो जाएगा. जब छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त हो जाएगा तो पूरा देश इस समस्या से निजात पा लेगा. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले एक साल में 287 नक्सलियों को ढेर किया गया, 1,000 को गिरफ्तार किया गया और 837 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया.