Vistaar NEWS

Chhattisgarh: दुर्ग के कुम्हारी टोल प्लाजा को हटाने को लेकर समाजसेवी ने की मांग, कहा- फैसला नहीं हुआ तो दिल्ली के जंतर मंतर पर दूंगा धरना

Chhattisgarh news

समाजसेवी

Chhattisgarh News: दुर्ग जिले में स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा को हटाने जाने के लिए समाजसेवी मुकेश तिवारी के द्वारा कुम्हारी टोल प्लाजा के पास बैठकर कुछ दिनों पहले सत्याग्रह किए थे, अब तक उसे पर कोई निर्णय नहीं आया अब मुकेश तिवारी फिर एक बार सत्याग्रह में बैठने वाले हैं, उन्होंने कहा कि यहां पर कुछ निर्णय नहीं निकलता है, तो मैं दिल्ली के जंतर मंतर में टोल हटाने को लेकर धरने पर बैठूंगा.

दुर्ग के कुम्हारी टोल प्लाजा को हटाने को लेकर समाजसेवी ने की मांग

वहीं समाजसेवी मुकेश तिवारी ने कहा कि टाटीबंध, रायपुर से लेकर नेहरू नगर, भिलाई तक बनाए गए फोरलेन मार्ग का निर्माण बीओटी पद्धति पर किया गया था. तब कुम्हारी एवं नेहरू नगर, भिलाई में टोल वसूली के लिए दो टोल नाके बनाए गए थे. वर्तमान में नेहरू नगर का टोल नाका तो हटा दिया गया है, लेकिन कुम्हारी में वाहन चालकों से टोल वसूली अभी भी की जा रही है, जबकि उक्त मार्ग के निर्माण को लगभग 20 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं. समाजसेवी ने कहा कि निर्माता कंपनी द्वारा लागत से कई गुना अधिक टोल वसूली की जा चुकी है, और अब जो टोल वसूली की जा रही है. वह न्यायसंगत नहीं है.

ये भी पढ़ें- कल से शुरू होगी कांग्रेस की न्याय यात्रा, 2 अक्टूबर को होगा समापन, अरुण साव ने यात्रा को बताया अशोभनीय

फैसला नहीं होने पर दिल्ली के जंतर मंतर पर देंगे धरना

ऐसे में अवैध वसूली को बंद कर कुम्हारी टोल प्लाजा को 24 घंटे के भीतर हटाने का निर्देश दिया जाए. उन्होंने कलेक्टर को 10 सितंबर तक कुम्हारी टोल प्लाजा में टोल वसूली बंद करने की मांग की थी, लेकिन 10 सितंबर तक टोल वसूली बंद नहीं होने पर उन्होंने 11 सितंबर से सत्याग्रहण शुरू किया था, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा मुकेश को वहां से हटा दिया गया, अब फिर एक बार मुकेश तिवारी के द्वारा कुम्हारी टोल प्लाजा के पास बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे,उनका कहना है कि अब इस पर निर्णय नहीं आता है तो मैं दिल्ली के जंतर मंतर में आमरण अनशन पर बैठूंगा, जब तक कुम्हारी टोल प्लाजा नहीं हटेगा तब तक मैं अनशन पर बैठे रहूंगा.

Exit mobile version