Vistaar NEWS

Chhattisgarh: दुर्ग में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मरीज, अब तक जिले में 3 की हुई मौत

Chhattisgarh news

दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक बार स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी, रायपुर, बिलासपुर के बाद अब दुर्ग भी स्वाइन फ्लू का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है, पिछले 24 घंटे में स्वाइन फ्लू तेजी से बढ़ रहा है, इसी कड़ी में दुर्ग जिले में भी फ्लू के मरीज निकलकर सामने आए है, सभी का इलाज दुर्ग के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. अब तक दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू से तीन मौत हो चुकी है स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.

स्वाइन फ्लू को लेकर कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी

दुर्ग जिले में अब तक फ्लू के 23 मरीज सामने आ चुके है, वहीं अब तक तीन लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, आज सुबह ही सेक्टर 4 निवासी एक व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई, जबकि इससे पहले सेक्टर 5 और कुम्हारी निवासी दो बुजुर्गों की मौत स्वाइन फ्लू से मौत हुई, देर रात एक ही दिन में भिलाई से तीन नए मरीज और मिले हैं जो कोहका, कैंप 01 और पद्मनापुर के ही रहने वाले हैं, इन तीनो मरीजों को रायपुर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां इनका इलाज जारी है, तो वहीं दुर्ग में शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज और चंदूलाल चंद्राकार मेडिकल कॉलेज में दो-दो मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि तीन मरीजों का इलाज घर पर ही चल रहा है.

ये भी पढ़ें- बताइए भला! घर की खेती समझ लिए हैं ये तो ..

इधर दुर्ग कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के जरिये सभी सरकारी अस्पतालों सहित निजी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है, दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी का कहना है कि शासन द्वारा जारी एडवायजरी के बाद स्वाइन फ्लू, डेंगू और मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से एलर्ट है,, जिला अस्पताल में भी टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाई जा रही है.

Exit mobile version