Vistaar NEWS

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तेजी से बढ़ रहा स्वाइन फ्लू, अब तक 4 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा एक्टिव मरीज

Chhattisgarh news

ऋचा प्रकाश चौधरी, कलेक्टर दुर्ग

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक बार स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी, रायपुर, बिलासपुर के बाद अब दुर्ग भी स्वाइन फ्लू का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. पिछले 24 घण्टे में स्वाइन फ्लू तेजी से बढ़ रहा है इसी कड़ी में दुर्ग जिले में भी स्वाइन फ्लू के मरीज तेजी बढ़ रहे है. अब तक दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू के 30 मरीज मिल चुके हैं सभी का इलाज दुर्ग और रायपुर के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. अब तक दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू से चार मौत हो चुकी है स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.

स्वाइन फ्लू से 4 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा मरीज एक्टिव

दुर्ग जिले में अब तक फ्लू के 30 मरीज सामने आ चुके है, वहीं अब तक चार लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है. सेक्टर 4 निवासी एक व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई जबकि इससे पहले सेक्टर 5 और कुम्हारी निवासी दो बुजुर्गों की मौत स्वाइन फ्लू से मौत हुई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और अब मौतों का भी आंकड़ा अब बढ़ने लगा है. तीन मरीजों का रायपुर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहाँ इनका इलाज जारी है. तो वहीं दुर्ग में शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज और चंदूलाल चंद्राकार मेडिकल कॉलेज में दो-दो मरीजों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में PM आवास योजना ग्रामीण के तहत 8,46,931 आवासों की स्वीकृति, CM विष्णु देव बोले- कांग्रेस ने रोककर रखा था

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जारी की एडवाइजरी

इधर दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के जरिये सभी सरकारी अस्पतालों सहित निजी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है. दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी का कहना है कि शासन द्वारा जारी एडवायजरी के बाद स्वाइन फ्लू, डेंगू और मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से एलर्ट है.  जिला अस्पताल में भी टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाई जा रही है. दुर्ग जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के 30 मरीज मिल चुके हैं और चार लोगों की मौत हो गई है जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है लगातार कैंप लगाकर लोगों की जांच की जा रही है और जो अस्पताल में भर्ती है उनका डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है.

Exit mobile version