Vistaar NEWS

Chhattisgarh: बस्तर के तीरथगढ़ में बनेगा प्रदेश का पहला ग्लास ब्रिज, सर्वे का काम हुआ पूरा

Chhattisgarh News

फाइल इमेज

Chhattisgarh News: बस्तर के कांगेर वैली नेशनल पार्क के प्रसिद्ध जलप्रपात तिरथगढ़ में जल्द ही ग्लास ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा, इसका सर्वे पुणे की कंपनी ने पूरा कर लिया है, वन विभाग ने तीरथगढ़ जलप्रपात के सामने ग्लास ब्रिज बनाने की योजना तैयार की है, यह ब्रिज तीरथगढ़ जलप्रपात के बिल्कुल सामने होगा और इस ब्रिज के माध्यम से खूबसूरत जलप्रपात तीरथगढ़ को पर्यटक नजदीक से देख पाएंगे, बारिश के मौसम में तीरथगढ़ जल प्रपात अपने रौद्र रूप में नजर आता है, उस वक्त पर्यटक इसे करीब से देखना तो चाहते है लेकिन खतरे की वजह से जलप्रपात के करीब जाने में विभाग के द्वारा रोक लगा दिया जाती है, कांच के ब्रिज बन जाने से पर्यटक बारिश के समय मे भी तीरथगढ़ को करीब से ब्रिज के माध्यम से देख पाएंगे, ब्रिज बनने के बाद पर्यटक सुरक्षित तीरथगढ़ जलप्रपात का लुफ्त उठा पाएंगे.

ये भी पढ़ें- भिलाई गोली कांड केस में दुर्ग पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

2025 तक बनकर तैयार होगा कांच ब्रिज

यह ब्रिज 5 से 6 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी, 2025 तक यह ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगी और वाइल्डलाइफ पर्यटकों के लिए सौंप देगा, हालांकि इस ब्रिज से तीरथगढ़ का लुफ़्त उठाने वाले पर्यटकों को टिकट लेना होगा यह टिकट का दर अभी विभाग के द्वारा तय नही किया गया है, सीसीएफ राजेश पांडेय का कहना है कि तीरथगढ़ जल प्रपात में कांच के ब्रिज बन जाने से पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी, यह ब्रिज लगभग 150 से 175 मीटर लंबी होगी, इस प्रकार के ब्रिज ना कि छत्तीसगढ़ बल्कि इंडिया में काफी रेयर है तो जाहिर सी बात है, कि पर्यटकों की संख्या बस्तर में बढ़ेगी. गौरतलब है की जिला प्रशासन के द्वारा बस्तर के चित्रकोट पर्यटन केंद्र में भी ग्लास ब्रिज बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है.

Exit mobile version