Chhattisgarh News: केंद्रीय राज्य मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर पहुंचने पर तोखन साहू का भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन के बाहर जमकर आतिशबाजी भी की. राजधानी एक्सप्रेस से तोखन साहू रायपुर से रवाना होकर ठीक 2 बजे बिलासपुर पहुंचे. इस दौरान प्रदेश के निकाय मंत्री अरुण साव के अलावा पूर्व निकाय मंत्री अमर अग्रवाल, भूपेंद्र सवन्नी समेत भाजपा के कमोबेश जिला के सभी वरिष्ठ नेता नजर आए. रेलवे स्टेशन में ही केंद्रीय राज्य मंत्री ने पत्रकारों से संवाद किया.
जनता का जताया आभार
उन्होंने इस दौरान अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं और लोकसभा क्षेत्र की जनता का अभिनंदन करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिमंडल में उन्हें स्थान मिला. इसके लिए दोनों हाथ जोड़कर बिलासपुर लोकसभा की जनता को प्रणाम करता हूं. प्रदेश को कैबिनेट मंत्री मिलना चाहिए था, लेकिन राज्य मंत्री का पद थमा दिया गया.
ये भी पढ़ें- बृजमोहन अग्रवाल ने छोड़ा विधायक पद, विधानसभा स्पीकर रमन सिंह को सौंपा अपना इस्तीफा
आज ट्रेन सही समय पर आई, अब इसी रफ्तार से चलेगी – तोखन साहू
तोखन साहू ने कहा दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में स्थान मिलना गौरव की बात है. चाहे मंत्री पद राज्यमंत्री का दर्जा वाला ही क्यों ना हो. शहरी विकास मंत्री होने के नाते आपका बिलासपुर के विकास को लेकर क्या विजन है? मंत्री तोखन साहू ने कहा ना केवल बिलासपुर बल्कि पूरे प्रदेश का तेजी से विकास होगा. डबल इंजन की सरकार बिलासपुर के विकास के लिए हम पूरे जोश और मन से काम करेगी. बहुत दिनों बाद ट्रेन सही समय पर पहुंची. क्योंकि आप उसी गाड़ी से बिलासपुर आ रहे थे. तोखन साहू ने कहा- डबल इंजन की सरकार है. ट्रेन अब इसी रफ्तार से चलेगी.