Chhattisgarh News: बिलासपुर के केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद तोखन साहू की अध्यक्षता में बैठक शुरू की जाएगी. जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज यहां जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में हुई. बैठक में केन्द्र सरकार की योजनाओं में प्रगति की गहन समीक्षा की गई.
15 नवंबर तक पूरा होगा कार्य
जिले के सभी अधिकारियों को योजनाओं के तहत् मंजूर किये गये कामो की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन के योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए. सड़क मरम्मत के कार्य हर हाल में 15 नवंबर तक पूरा करने को कहा गया हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.
सड़कों की गुणवत्ता से नहीं किया जाएगा समझौता – तोखन साहू
बैठक में मंत्री साहू ने योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता पर असंतोष प्रकट करते हुए और तेज गति से काम करने के निर्देश दिये हैं. जनहित की योजनाओं का शत-प्रतिशत फायदा लोगों को मिलना चाहिए. एसडीएम, तहसीलदार को स्कूल आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने कहा. बैठक में कई क्षेत्रों के विधायक भी मौजूद थे. सभी विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. कलेक्टर अवनीश शरण ने योजनाओं की ताजा प्रगति से समिति को अवगत कराया. मंत्री साहू ने एजेण्डा के अनुरूप बारीकी से योजनाओं की समीक्षा की तथा बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. जिला पंचायत सीईओ आर पी चौहान ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी हैं.
शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समय पर दिलाना करें सुनिश्चित
साहू ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा. पीएमजीएसवाई में 6 वृहद पुल के कार्य स्वीकृत है इसी प्रकार पीएम जनमन योजना के तहत सड़क के 20 कार्य प्रगतिरत है. प्रधानमंत्री आवास योजना को विशेष प्राथमिकता देते हुए अपूर्ण कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. पीएचई के अपूर्ण कार्यो पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए इन कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इसमें किसी तरह की कोताही स्वीकार नहीं की जायेगी। इसके अलावा गांवों में पेयजल की दिक्कतों का तत्परता से निराकरण के निर्देश दिये गये. किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित आरईओ अपने क्षेत्रों में सर्वे कर शत प्रतिशत किसान सम्मान निधि का लक्ष्य प्राप्त करें. पीएमश्री योजना की समीक्षा करते हुए चयनित स्कूलों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पेंशन योजना, स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की. कलेक्टर ने बैठक के अंत में आभार प्रकट किया.