Vistaar NEWS

Narayanpur में शौचालय में रहकर पढ़ने को मजबूर बच्चे, छात्राओं के नहाने की जगह पर भी लगे CCTV कैमरे

narayanpur

शौचालय में पढ़ने को मजबूर बच्चे

Narayanpur: नारायणपुर में आवासीय विद्यालय की बदहाल तस्वीर सामने आई है. जहां ओरछा छोटेडोंगर में बच्चे शौचालय में रहकर पढ़ने को मजबूर हैं. यहां ना रूम है ना बाकी सुविधाएं. इतना ही नहीं यहां, नहाने वाली जगह पर प्राचार्य ने CCTV कैमरे लगाए हैं.

आम आदमी पार्टी के निरीक्षण के बाद खुलासा

आम आदमी पार्टी आश्रम-छात्रावास, पोटाकेबिन, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर रही है. जहां भी शिकायत मिल रही है वहां की जानकारी प्रशासन को दे रही है. इसी में से शिकायत ओरछा छोटेडोंगर से मिली है.

टॉयलेट में रहने को मजबूर बच्चे, कमरा नहीं

एकलव्य छोटेडोंगर आवासीय विद्यालय की टीचर ने बताया कि, हॉस्टल में कमरों की कमी की वजह से बच्चों को टॉयलेट में रहना पड़ रहा है. बच्चों ने टॉयलेट सीट पर कपड़ा ढक दिया और उस रूम को अपना ठिकाना बना लिया. टॉयलेट रूम में ही बच्चों ने टेबल, बेड लगाया हुआ है.

ये भी पढ़ें- Surajpur: पढ़ाने नहीं आए तो प्रिंसिपल ने किया अपसेंट, नशे में बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा हेड मास्टर

छात्राओं के शौचालय में लगाए गए कैमरे

इसके अलावा बालिका छात्रावास में शौचालय की समस्या है. शौचालय CCTV कैमरे भी लगाए गए है जिसके कारण छात्राएं बाहर नहाने को मजबूर हैं. हॉस्टल में रहने वाली 10वीं की छात्रा ने बताया कि हॉस्टल के अंदर शौचालय तक पानी की व्यवस्था नहीं है. स्टूडेंट्स को सुबह 5-6 बजे शौच के लिए भी बाहर जाना पड़ता है. टीचर ने बताया कि इन सभी समस्या को लेकर हॉस्टल वार्डन ने अधिकारियों को पत्र लिखा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Exit mobile version