Vistaar NEWS

Bilaspur को मिलेगी 143 करोड़ की सौगात, 68 कार्यों का लोकार्पण करेंगे CM विष्णु देव साय

CG News

सीएम विष्णु देव साय

Bilaspur: 23 नवंबर की शाम बिलासपुर और अरपा के तट पर खास नजारा देखने को मिलेगा. शहर में पहली बार लेजर शो देखने को मिलेगा और 10 हजार दीयों से अरपा को जगमग करने की तैयारी है. 23 नवंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रामसेतु मार्ग, मिनी स्टेडियम,स्पोर्ट्स कांप्लेक्स समेत 143 करोड़ 68 लाख के विकास कार्यों की सौगात शहर को देने जा रहे हैं. स्मार्ट सिटी की टीम और जिला प्रशासन तैयारियों में जुटी है. इस अवसर पर अरपा के दोनों पुल को आकर्षक लाइट से सजाया गया है.

सीएम 143 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा तैयार किए गए विकास के विभिन्न प्रोजेक्ट का लोकार्पण करने सीएम विष्णुदेव साय शहर पहुंच रहे हैं, हालांकि अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम सीएम हाउस से जारी नहीं हुआ है पर संभावित लोकार्पण कार्यक्रम शाम 3.30 बजे से शुरू होगा,सबसे पहले सकरी उस्लापुर उन्नयन कार्य का लोकार्पण, फिर मिनोचा काॅलोनी सड़क, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सिटी कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग, मिनी स्टेडियम और अंत में शाम 7 बजे नए रिवर व्यू श्री रामसेतु मार्ग का लोकार्पण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Police Naxal Encounter: सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर

जहां 10 हजार दीयें अरपा नदी में छोड़े जाएंगे,लेजर शो और आतिशबाजी से बिलासपुर विकास दीप महोत्सव मनाया जाएगा. इस अवसर पर शाम 6 बजे से सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक अनुराग शर्मा द्वारा अनुराग शर्मा म्यूजिकल नाइट का भी आयोजन किया जाएगा.
Exit mobile version