Vistaar NEWS

Dhamtari: कन्वर्जन के लिए दबाव बना रही थी पत्नी और सास, युवक ने लगाई फांसी

suicide

कॉन्सेप्ट इमेज

Dhamtari: छत्तीसगढ़ में कन्वर्जन (धर्मांतरण) के दबाव में आकर एक युवक ने अपनी जान दे दी. घटना धमतरी जिले की है. युवक ने आत्महत्या करने से पहले व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा कि धर्मांतरण के लिए उसकी पत्नी, सास और अन्य रिश्तेदारों के द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जानें पूरा मामला

घटना धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोटीयाडही की है. यहां एक 30 साल के युवक लीनेश साहू ने फांसी लगा ली. आत्महत्या करने से पहले लीनेश एक व्हाट्सएप स्टेट भी लगाया, जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास और अन्य रिश्तेदारों पर कन्वर्जन के लिए दबाव बनाने की बात कही.

आत्महत्या से पहले लगाया व्हाट्सएप स्टेटस

युवक ने फांसी लगाने से पहले व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा-‘मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं. मुझे धर्म परिवर्तन करने के लिए बहुत ज्यादा परेशान करती है।. ईशा मसीह, ईशा मसीह करके रात भर परेशान करती है. ससुराल जाता हूं तो उसकी मां, बड़ी बहन, छोटी बहन सब मुझे धर्म परिवर्तन के लिए परेशान करते हैं. कहते हैं तू आ जा फिर तेरे मां-पापा को भी मना लेंगे. इसलिए वहां कभी खाना नहीं खाया. पहले से ही उन लोगों ने बहुत झूठ बोला है. पत्नी 8th क्लास तक पढ़ी है और 12th बताया गया. मैं हफ्ते में जितना कमाता हूं मेरी बीवी को दे रहा था, लेकिन वह कभी प्यार से बात नहीं करती थी.’

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में सरकार और राइस मिलर्स के बीच हुई सुलह, सोमवार से धान खरीदी केंद्रों पर शुरू होगा ये काम

जांच में जुटी पुलिस

परिजनों के सूचना पर अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए धमतरी के जिला अस्पताल लाया गया. पुलिस ने मृत युवक का मोबाइल पुलिस जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े- CG News: B.Ed, D. EL. Ed समेत इन कोर्सेस में प्रवेश के लिए अंतिम चरण की आवंटन तारीख जारी

इस मामले में DSP नेहा पवार ने बताया कि युवक के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. युवक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.

Exit mobile version