Vistaar NEWS

Dhamtari: धान चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, तीन महिलाओं समेत 13 आरोपी गिरफ्तार

Dhamtari

13 आरोपी गिरफ्तार

Dhamtari: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में धान चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में कुरुद थाना पुलिस ने तीन महिला सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस इस मामले में और भी आरोपियों के गिरफ्तार होने की बात कह रही है.

ग्रामीणों ने पीट-पीट कर की युवक की हत्या

बता दें कि धमतरी के कुरुद थाना क्षेत्र के सिरसिदा गांव निवासी कार्तिके पटेल को गांव के ही दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने 22-23 दिसबर को आधी रात उसे घर से निकाला और लाठी डंडे व लात घूंसों से पिटाई की. इसके बाद युवक को परिजन गंभीर हालत में इलाज के लिए सिविल अस्पताल कुरूद लाया. हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल धमतरी लाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Surguja में फैला मानव तस्करी का बड़ा जाल, दिल्ली-मुंबई में नौकरी का दे रहे झांसा, एक मां 12 साल से कर रही बेटी का इंतजार

धान चोरी के शक में की पिटाई

बताया जा रहा है कि मृतक युवक के दोस्तों ने गांव में धान चोरी किया था. जिसको लेकर आरोपियों ने मृतक युवक को घर से निकाल कर मारपीट किया की तुम्हारे दोस्तो ने धान चोरी किया है. जिससे उसकी मौत हो गई थी. वहीं कुरुद पुलिस ने मृतक के पिता तुलसी पटेल के बयान के आधार पर गांव के ही 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

Exit mobile version