Vistaar NEWS

Durg: रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के AC कोच में लगी आग, काबू पाने में जुटा फायर ब्रिगेड

durg_news

ट्रेन में लगी आग

Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शनिवार सुबह अचानक एक ट्रेन में आग लग गई. ट्रेन स्टेशन के आउटर यार्ड में खड़ी थी. इस दौरान अचानक ट्रेन के AC-3 बोगी से बड़ी-बड़ी आग की लपटें उठती हुई नजर आई. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काबू पाने में जुट गई.

स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग

घटना शनिवार सुबह की है. आउटर यार्ड की वाशिंग लाइन में खड़ी एक ट्रेन के एसी 3-टियर बोगी में अचानक आग लग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर-दूर से नजर आ रही थी. इसके बाद बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाने की कवायद शुरू की.

कई घंटों बाद पाया गया आग पर काबू

फायर ब्रिगेड और SDRF की टीम ने कई घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन की बोगी में लगी आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- CM साय ‘राम’, भूपेश बघेल ‘रावण’ और TS बाबा को बताया ‘विभिषण’, छत्तीसगढ़ में मचा घमासान, Video

शॉर्ट सर्किट हो सकती है वजह

फायर ब्रिगेड कमांडेड नागेंद्र सिंह ने बताया कि आग को फैलने से रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए गए, जिससे आसपास खड़ी अन्य बोगियों को नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. दमकल विभाग की मदद से कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Mungeli: कुसुम फैक्ट्री में 36 घंटे बाद रेस्क्यू खत्म, हटाया गया 80 टन का साइलो, 4 मजदूरों की मौत

जानकारी के मुताबिक दुर्ग रेलवे स्टेशन के गूड्स शेड में बोगियों को खड़ा किया जाता है. इस दौरान आज सुबह एसी कोच से धुआं निकलते देखा गया. इसके बाद रेलवे के कर्मचारियों ने आग लगी कोच को अलग किया, जिससे आग दूसरे कोच या ट्रेन तक नहीं फैल सकी.

Exit mobile version