Vistaar NEWS

Durg News: चाकूबाजी रोकने के लिए पुलिस का नया प्लान, जानकारी देने वालों को मिलेंगे 1 हजार का ईनाम

CG News

पुलिस ने किया ऐलान

Durg News: दुर्ग में लगातार बढ़ रहे अपराधों और चाकू बाजी को नियंत्रण करने में दुर्ग पुलिस लगातार नाकाम रही है, कानून व्यवस्था टाइट करने के बाद भी लगातार आरोपियों द्वारा चाकुबाजी की जा रही है, इस चाकूबाजी को रोकने के लिए दुर्ग पुलिस ने एक नया तरीका ढूंढ निकाला है.

चाकूबाजी रोकने पुलिस ने बनाया प्लान, जानकारी देने वाले को मिलेंगे 1 हजार

जिसके अंतर्गत चाकू बाजी करने वाले और अपने साथ चाकू लेकर घूमने वाले बदमाशो की जानकारी देने पर अब पुलिस जानकारी देने वाले व्यक्ति को एक हजार रुपए का नगद इनाम देगी, उसके साथ ही ऐसी जानकारियां बताने वाली लोगों की लोगों का नाम भी गुप्त रखा जाएगा. दरअसल पिछले कुछ महीनो से लगातार दुर्ग जिले में चाकू बाजी और कटर बाजी की घटनाएं बढ़ रही थी. जिसके बाद अब दुर्ग पुलिस ने अब 1000 रुपए का इनाम देने की योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें- CG News: अपराध का गढ़ बना रायपुर शहर, 1 महीने में हुए 16 मर्डर, लोगों में दहशत

दुर्ग पुलिस ने जारी किया नंबर

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि, उन्होंने जिले को अपराध मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. वे जिले को अपराध मुक्त तभी बना पाएंगे, जब उन्हें आम जनता का सहयोग मिलेगा. पिछले कुछ महीनों में जिले में चाकूबाजी और कटर अटैक की कई घटनाएं हुई हैं.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को चाकू या कटर से संबंधित सूचना देनी हो उनके नंबर 9479192002, सीएसपी दुर्ग 9479192006, सीएसपी भिलाई नगर 9479192008, डीएसपी क्राइम 9479192017, टीआई क्राइम 6265022883 और कंट्रोल रूम के नंबर 9479192099 पर कॉल करके जानकारी दे सकता है.

Exit mobile version