Durg News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित लाल बहादुर शास्त्री सरकारी अस्पताल में उसे वक्त अपराध अपनी मच गई जब अस्पताल के अंदर बदमाशों ने जमकर उत्पाद मचाया बदमाशों के उत्पादन से हॉस्पिटल के नर्स और डॉक्टर दहशत में आ गए बदमाशों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की साथ ही अस्पताल की सुरक्षा में तैनात पुलिस से भी मारपीट करने का आरोप बदमाशों पर है.
पर्ची कटवाने बात पर बदमाशों ने किया हंगामा
दरअसल भिलाई के सुपेला क्षेत्र में स्थित सरकारी अस्पताल लाल बहादुर शास्त्री में सुबह कुछ बदमाश शराब के नशे में पहुंचे और खुद को कथित तौर पर भाजपा नेता बताने लगे. जानकारी के मुताबिक बदमाशों में से एक को चोट लगी थी, उसी का इलाज करने के लिए यह लोग लाल बहादुर शास्त्री सरकारी अस्पताल पहुंचे थे और इलाज करने की मांग कर रहे थे. इस दरमियान अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें पर्ची कटवाने को कहा जिस पर यह लोग भड़क गए.
अस्पताल की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान से भी हाथापाई करने का आरोप
इस बात को लेकर ये बदमाश अस्पताल के कर्मचारियों से विवाद करने लगे, गाली गलौज करने लगे और मारपीट करने लगे, इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल में पुलिस विभाग की ओर से ड्यूटी पर तैनात आरक्षक को बुलाया आरक्षक ने आकर बदमाशों को समझने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने पुलिस के जवान से भी हाथापाई की और उसके केबिन में घुसकर तोड़फोड़ की और उसे किसी को सूचना न देने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें- 25 सितंबर को बीजेपी प्रदेश में चलाएगी मोर बूथ मोर अभियान, दीपक बैज बोले- कानून व्यवस्था दुरुस्त करे सरकार
पुलिस ने तीन बदमाशों को लिया हिरासत में, दो फरार
इस दरमियान किसी ने सुपेला थाना पुलिस को इस घटना की जानकारी दी घटना की जानकारी जैसे ही सुपेला थाना पुलिस को लगी, वे तत्काल अस्पताल पहुंचे इस दरमियान पुलिस ने तीन बदमाशों को हिरासत में लिया उनमें से दो बदमाश मौका पाकर भाग निकले, पुलिस ने पूरे घटना का मुआयना किया और मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक जो बदमाश अस्पताल में उत्पाद मचा रहे थे और अपने आप को कथित तौर पर भाजपा के नेता बता रहे थे.
बदमाशों का अस्पताल में हंगामा करने का वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि कुछ बदमाश अपने चेहरे पर गमछा बांधे हुए हैं और कुछ बदमाश अस्पताल में जमकर हंगामा मचा रहे हैं इस दरमियान अस्पताल के नर्स और स्टाफ डरे सहमें हैं और उन्हें बाहर जाने की बात कह रहे हैं लेकिन बदमाश उत्पाद मचाने से बाज नहीं आ रहे हैं अस्पताल का महिला स्टाफ कह रही है कि हमें डर लग रहा है आप लोग बाहर चले जाइए लेकिन बदमाश लगातार हंगामा कर रहे हैं.
अस्पताल की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक
आपको बता दे की कोलकाता में हुए डॉक्टर के साथ हैवानियत की निंदा पूरा देश ने किया था इसके बाद सरकारी और सिस्टम ने सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में सुरक्षा देने की बात कही थी और सरकार और सिस्टम ने अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टरों और स्टाफ को आश्वस्त किया था कि उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार से चूक नहीं होगी. वह बेफिक्रे से कम करें, शासन प्रशासन उनकी सुरक्षा में तैनात है लेकिन इस घटना ने कहीं ना कहीं सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. दिनदहाड़े अस्पताल में घुसकर बदमाश तोड़फोड़ कर रहे हैं और गुंडागर्दी कर रहे हैं.