Vistaar NEWS

Durg का साइको रेपिस्ट, महिलाओं से लुटपाट कर करता था रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Durg News

रेपिस्ट साइको हुआ गिरफ्तार

Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने एक ऐसे 22 साल के साइको रेपिस्ट को गिरफ्तार किया है, जो घरेलू काम करने वाली अकेली महिलाओं को सुनसान इलाके में घेर कर पहले उनसे लूटपाट करता था, उसके बाद उनको झाड़ियां में लगाकर उनसे बलात्कार करता था. आरोपी उत्तर प्रदेश के बदायू का रहने वाला है. आरोपी ने अब तक दो महिलाओं के साथ लूटपात के बाद बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है.

लुटपाट के बाद महिलाओं से रेप करता था साइको रेपिस्ट

क्राइम ब्रांच डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुऐ बताया की, 22 वर्षीय आरोपी बदायू जिले का रहने वाला है. किराए के मकान में रहकर राज मिस्त्री का काम करता था. 15 दिसंबर को पहली घटना के बाद जामुल थाना पुलिस इस मामले में छानबीन कर ही रही थी, की इसी तरह की दूसरी वारदात भी 17 तारीख को जब सामने आई. तब दोनों घटना में समानता प्रतीत होने के बाद पुलिस मौके से जब्त की गई मोटर साइकिल के आधार पर आरोपी तक पहुंच पाई. पूछताछ में आरोपी ने दोनो घटनाओं को अपने द्वारा कुबूल करना बताया है.

ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन बीजेपी-कांग्रेस में तीखी नोकझोंक, भूपेश बघेल ने लॉ एंड ऑर्डर उठाए सवाल

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच DSP ने यह भी बताया की, दुष्कर्म की घटना के बाद यह पीड़ित महिलाओं के साथ क्रूरता के साथ मारपीट भी किया करता था। दोनो ही केस में पीड़ित महिलाए बेहद भयभीत थी। लेकिन उनके द्वारा की गई शिकायत पर अब आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय के समय पेश किया गया है.

Exit mobile version