Vistaar NEWS

बैंक की नौकरी छोड़ शुरू की खेती, किसानी के लिए खरीदा हेलीकॉप्टर, कौन है ‘छत्तीसगढ़ का हेलीकॉप्टर वाला किसान’

farmers_day

किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी

Farmers Day: आज देश भर में किसान नेता और देश के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती की मौके पर ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ (National Farmers Day) मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में करीब 70% आबादी की आय का मुख्य जरिया खेती-किसानी है. आज किसान दिवस के मौके पर जानिए ‘छत्तीसगढ़ के हेलीकॉप्टर वाले किसान’ डॉ. राजा राम त्रिपाठी के बारे में. किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी ने बैंक करी नौकरी छोड़कर खेती-किसानी करने का फैसला लिया था. काली मिर्च और सफेद मूसली की खेती करने वाले किसान डॉ. राजाराम ने खेती के लिए ही करीब 7 करोड़ रुपए का हेलीकॉप्टर खरीदा है.

‘छत्तीसगढ़ का हेलीकॉप्टर वाला किसान’

बस्तर में काली मिर्च और सफेद मूसली की खेती करने वाले किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी ‘छत्तीसगढ़ के हेलीकॉप्टर वाले किसान’ के नाम से मशहूर हो गए हैं. वह कोंडागांव और जगदलपुर में सफेद मूसली, काली मिर्च और स्ट्रोविया की फसल की खेती करते हैं. वह प्रदेश में काली मिर्च की खेती करने वाले सबसे बड़े किसान हैं. उनका पूरा परिवार खेती-किसानी करता है. अपने खेतों में होने वाली फसल पर दवा के छिड़काव के लिए उन्होंने हॉलैंड की रॉबिंसन कंपनी से हेलीकॉप्टर की डील की है. करीब 7 करोड़ रुपए में किसान डॉ. राजाराम ने R-44 मॉडल का चार सीटर हेलीकॉप्टर बुक कर दिया है, जो जल्द ही बस्तर पहुंचेगा.

छोड़ी बैंक की नौकरी

किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी स्टेट बैंक आफ इंडिया में प्रोबेशनर अधिकारी (PO) के पद पर थे. साल 1996 में उन्होंने पांच एकड़ जमीन में सब्जी की खेती शुरू की. इसके बाद वह सफेद मूसली और अश्वगंधा की खेती करने लगे. इस दौरान मिले लाभ को देखते हुए उन्होंने अपनी बैंक की नौकरी छोड़ दी. इसके बाद खेती और आगे बढ़ाई. अब वह करीब 1100 एकड़ जमीन में खेती करते हैं.

25 करोड़ रुपए का टर्न ओवर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी का वर्तमान में 25 करोड़ रुपए का वार्षिक टर्नओवर है. वह मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के CEO हैं और 400 आदिवासी परिवार के साथ करीब 1100 एकड़ में सामूहिक खेती कर रहे हैं. सभी लोग मिलकर काली मिर्च की खेती करने के साथ-साथ यूरोपीय और अमेरिकी देशों में काली मिर्च का निर्यात भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Investors Summit में बड़े उद्योगपतियों ने दिखाई रुचि, नई औद्योगिक नीति पर होगी चर्चा, CM विष्णु देव साय से होंगे शामिल

खेती में कैसे करेंगे हेलीकॉप्टर का सदुपयोग

डॉ. राजाराम त्रिपाठी ने जो हेलीकॉप्टर खरीदा (बुक किया) है, उसके जरिए वह अपने खेतों में लगी फसल पर दवा और खाद का छिड़काव करेंगे.

मिल चुका है सर्वश्रेष्ठ किसान का अवॉर्ड

किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी काली मिर्च, सफेद मूसली और जैविक खेती के लिए देश भर में मशहूर हैं. उन्होंने काली मिर्च की खेती के लिए ऑस्ट्रेलियन ट्रिक के जरिए प्राकृतिक ग्रीन हाउस तकीनक का इस्तेमाल किया है. कृषि मंत्रालय और भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद की ओर से उन्हें तीन बार देश के सर्वश्रेष्ठ किसान और राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड से एक बार सर्वश्रेष्ठ निर्यातक सम्मान मिल चुका है.

ये भी पढ़ें- Vindhya Vistaar Samman 2024: महिलाओं के साथ अपराध पर बोलीं प्रतिमा बागरी- इसका संबंध मानसिकता से, शिक्षा से इसे सुधारा जा सकता है

जानकारी के मुताबिक किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी हेलीकॉप्टर तो खरीद ही रहे हैं. साथ ही इसे उड़ाने के लिए उज्जैन स्थित उड्डयन अकादमी से हेलीकॉप्टर उड़ाने की ट्रेनिंग भी लेने वाले हैं.

Exit mobile version