Vistaar NEWS

Bastar में अमित शाह ने सरेंडर नक्सलियों से की मुलाकात, ‘नक्सल गढ़’ के युवाओं के लिए कही बड़ी बात

CG News

बस्तर में अमित शाह

CG News:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के 3 दिवसीय दौरे पर आए है. वहीं अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन आज जगदलपुर स्थित अमर शहीद वाटिका पहुंचकर अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी. हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और असम के लोगों से मुलाकात की

अमर वाटिका में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह ने अमर वाटिका परिसर में शहीदों के नाम के शिला पट्ट का अवलोकन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. एक पेड़ शहीदों के नाम (पोदला उरस्कना) अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया. उन्होंने परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी परिसर में शहीदों की स्मृति में पीपल का पौधा लगाया.

केंद्रीय गृह मंत्री ने विजिटर बुक में व्यक्त किए अपने विचार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अमर वाटिका में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत विजिटर बुक में अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने सुरक्षाबल के जवानों की शहादत को नमन करते हुए लिखा कि देश सदैव उनका ऋणी रहेगा.

ये भी पढ़ें- Sukma में सुरक्षा बलों ने 13 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

सरेंडर नक्सलियों से की मुलाकात

अमित शाह ने जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और असम के लोगों से मुलाकात की. इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे.

मुलाकात के बाद अपने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, वर्ष 2019 में कश्मीर, उत्तरपूर्व और नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र में देश के युवा हथियार लेकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे थे, हिंसा कर रहे थे और पूरे क्षेत्र को विकास से दूर रखते थे. उस वक्त पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ये तय किया गया था कि, जो लोग हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें ये मौका दिया जाए.

युवाओं को मेनस्ट्रीम में वापिस लाना हमारा लक्ष्य – अमित शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद नक्सलवाद मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प लिया गया था. हिंसा रास्ता नहीं है, बल्कि जिन लोगों ने हथियार उठा रखे हैं, उन्हें मेनस्ट्रीम में वापिस लाना है. उन्होंने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने सबसे अच्छी सरेंडर पॉलिसी बनाई है और इसे पूरे देश में रेप्लिकेट करके हथियार छोड़ने वाले युवाओं को समाज में पुनर्स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा.

Exit mobile version